
बीना (नवदुनिया न्यूज)। पश्चिम मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में चल रही तनातनी का असर अब अधिकारियों के आदेशों पर पड़ने लगा है। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर ने पश्चिम रेलवे से चलने वाली दो गाड़ियों को चलाने के आदेश बीना डिपो को दिए थे। आदेश उपरांत जब बीना डिपो से चालक और गार्ड उज्जैन गाड़ी लेने पहुंचे तो वहां डिपो इंचार्ज ने गाड़ी नहीं दी। पश्चिम रेलवे का स्टाफ ट्रेन को बीना तक लेकर आया। पीसीओएम के आदेश की अनदेखी पर बीना डिपो के गार्ड, ड्राईवरों ने रात्रि में ही विरोध प्रदर्शन किया। बावजूद इसके लगातार दूसरे दिन उज्जैन डिपो ने बीना के गार्ड, ड्राइवरों को ट्रेन नहीं चलाने दी।
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के पीसीओएम ने 19 फरवरी को एक आदेश जारी किया था जिसमें गाड़ी संख्या 09091/09092 व 09489/09490 के चलाने के लिए बीना डिपो के गार्ड, ड्राइवर्स को निर्देशित किया था। आदेशानुसार स्टाफ लगातार इन गाड़ियों को लेने उज्जैन जाता है लेकिन वहां के डिपो इंचार्ज द्वारा गाड़ी चलाने के लिए मेमो नहीं दिया जाता। जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या बांद्रा से गोरखपुर के लिए जाने वाली गाड़ी संख्या 09091 को लेने के लिए बीना डिपो से ड्राइवर प्रेम पाल व गार्ड एसके साहू उज्जैन पहुंचे। वहां डिपो इंचार्ज ने इन्हें गाड़ी चलाने के लिए मेमो नहीं दिया। उज्जैन के गार्ड व ड्राइवर उक्त गाड़ी को लेकर आए। जैसे ही गाड़ी संत हिरदराम नगर पहुंची तो भोपाल मंडल के चीफ कंट्रोलर ने फिर मेमो जारी कर बीना डिपो के गार्ड, ड्राइवर को चार्ज देने के लिए कहा। लेकिन फिर भी ट्रेन चला रहे उज्जैन डिपो के ड्राइवर व गार्ड ने ट्रेन नहीं दी और वह गाड़ी को बीना तक लेकर आए। बीना डिपो के गार्ड व ड्राइवर स्पेयर रहे। जैसे ही बीना के अन्य गार्ड व ड्राइवरों को इसकी जानकारी लगी, रात्रि में ही उन्होंने हंगामा किया और स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रभात उपाध्याय, आरएस माली, आरआर गोस्वामी, विजय सोनी, आनंद कुमार, धरमवीर, आलोक अहिरवार, आशीष नथानियल, कपिल चौहान सहित अन्य शामिल रहे।
मंगलवार को फिर नहीं दी ट्रेन
घटना के दूसरे दिन पुनः बीना डिपो से ड्राइवर एनएस गौर व गार्ड मनमोहन सिंह उज्जैन पहुंचे, लेकिन वहां फिर ट्रेन नहीं दी। बीना डिपो का स्टाफ स्पेयर होकर उसी ट्रेन में बैठकर बीना आ रहा है।
- गाड़ी बीना डिपो को मिली है
पीसीओएम ने गाड़ी संख्या 09091/09092 को बीना डिपो को चलाने के लिए कहा है। जब हमारा स्टाफ इस गाड़ी को लेने पहुंचा तो उज्जैन स्टाफ ने गाड़ी नहीं चलाने दी। इसके अतिरिक्त बीना के स्टाफ को रनिंग रूम भी नहीं जाने दिया और खाने-पीने को भी नहीं दिया। इसलिए हम सभी ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद भी यदि हमारी सुनवाई नहीं होती है तो प्रदर्शन नियमित करेंगे।
प्रभात उपाध्याय, सीनियर मेल ड्राइवर, बीना