'ढाई सौ किमी दूर से आया हूं, नौकरी कर रहा हूं'... बीना में भाजपा नेताओं को टीआई की दो टूक
मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना शहर का है। यहां भाजपा भानगढ़ मंडल महामंत्री दिनेश ठाकुर को टीआई अनूप यादव द्वारा पीटने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद विवाद गहरा गया। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चलता रहा।
Publish Date: Wed, 31 Jul 2024 02:42:57 PM (IST)
Updated Date: Wed, 31 Jul 2024 04:31:33 PM (IST)
बीना में भाजपा नेता और टीआई के बीच विवाद हुआ। - सांकेतिक चित्र।HighLights
- भानगढ़ मंडल महामंत्री की पिटाई का मामला।
- पुलिस थाने पहुंच गए विधायक और अन्य नेता
- एसडीओपी ने हस्तक्षेप कर मामला शांत किया।
नईदुनिया न्यूज, बीना। सड़क पर खड़े होने को लेकर भाजपा भानगढ़ मंडल महामंत्री दिनेश ठाकुर और टीआई अनूप यादव में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो टीआई ने भाजपा नेता को पीट दिया। मामले की जानकारी लगते ही पूर्व विधायक महेश राय, विधायक निर्मला सप्रे समेत भाजपा नेता थाने पहुंचे। सभी के सामने टीआई ने दो टूक कहा- ढाई सौ किमी दूर से आया हूं, नौकरी कर रहा हूं। एसडीओपी प्रशांत सुमन के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
नेताओं से यह कहा टीआई ने
- बातचीत के दौरान टीआई ने नेताओं से कहा कि मैं ढाई सौ किमी दूर से आया हूं, नौकरी कर रहा हूं।
- इस पर भाजपा नेताओं ने टीआई से कहा कि वह सही ढंग से बात करें।
- विवाद बढ़ा, तो बीच में एसडीओपी प्रशांत सुमन आए और उन्होंने मध्यस्थता करते हुए मामला शांत कराया।मामले में टीआई अनूप यादव ने बताया कि दिनेश ने महिला आरक्षकों से अभद्रता की।
- मैंने उसे रोका तो रौब झाड़ने लगा। इसी बात पर मैंने उसे समझाइश दी जिस पर वह मुझसे भी अभद्रता करने लगे। मैंने सिर्फ उसे समझाइश दी। इसके बाद सभी एकत्रित हो गए।
- उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही टीआई अनूप यादव ने पन्ना जिले से तबादले पर आकर बीना ज्वाॅइन किया है। इसके पहले टीआई रहे विजय राजपूत को एसपी द्वारा लाइन भेजा गया है।
![naidunia_image]()
चेकिंग के दौरान विवाद हुआ
जानकारी अनुसार हिन्नौद निवासी भाजपा भानगढ़ मंडल महामंत्री दिनेश ठाकुर जेपी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह रात्रि आठ बजे आगासौद रोड स्थित मोतीचूर नदी की पुलिया के पास अपनी बस पकड़ने गए। वहां पुलिस चेकिंग लगाए हुई थी। किसी बात को लेकर महामंत्री दिनेश ठाकुर और पुलिस के बीच विवाद हुआ।
महामंत्री को पीट दिया टीआई ने
टीआई आए और उन्होंने धक्कामुक्की करते हुए महामंत्री को पीट दिया। इस पर महामंत्री ने वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक समेत भाजपा नेताओं को फोन लगाया। 9 बजे तक सभी आगासौद रोड स्थित घटना स्थल पर पहुंचे और यहां से महामंत्री दिनेश ठाकुर को लेकर थाने आए।
भाजपा नेता दिनेश ठाकुर ने महिला आरक्षकों से अभद्रता की। रोकने पर वह रौब दिखाने लगे। उन्हें समझाया गया। इसके बाद उन्होंने मुझसे भी अभद्रता की।
अनूप यादव, टीआई