सागर(नवदुनिया प्रतिनिधि)।आंगनबाड़ियों को सशक्त बनाने और वहां पंजीकृत बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद और मानसिक विकास के लिए सर्व प्रकार की सुविधाएं और सकारात्मक, खुशनुमा वातावरण उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य ने समस्त जिले वासियों से आगे आकर स्वेच्छा अनुसार सामग्री दान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सभी का छोटा सा सहयोग नन्हे बच्चों के चेहरों पर अपार खुशी लाएगा।
मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों को उचित वातावरण उपलब्ध कराने और आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए एडाप्प एन आंगनबाड़ी नामक एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी परिपे्रक्ष्य में कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए मुहिम छेड़ दी है। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम उन्होंने जिले वासियों से अपील कर खुले मन से आवश्यक सामग्री दान करने की अपील की है। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से ही जिले के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आंगनबाड़ियों को गोद लेने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। जिले में 2633 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं जिनमें नन्हे बच्चे अध्ययनरत हैं। उनको सर्व सुविधा युक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सामग्री एवं संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
इच्छुक व्यक्ति कंट्रोल रूम से करें संपर्क
अभियान को सफल बनाने तथा सामग्री एकत्रित कर वितवित करने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सामग्री दान कर अपना नाम दान सूची में अंकित कराएं एवं शासन का सहयोग प्रदान करें उन्होंने अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। अधिक जानकारी के लिए लिए 07582-298522 पर संपर्क कर सकते हैं। अभियान के तहत जो भी दानदाता दान देना चाहता है वह प्रमुख रूप से बच्चों के लिए टेबल-कुर्सी, मेट, फर्श, ब्लैक बोर्ड, डस्टबिन, डोर मेट, छोटे बच्चों के लिए शैक्षणिक सामग्री सहित अन्य सामग्री खुले मन से दान करें।