बीना (नवदुनिया न्यूज)। झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड पर लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते पामा-रसूलपुर, गोमामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाना है। इसके 7 से 12 जुुलाई के बीच बीना स्टेशन से गुजरने वाली पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी तथा एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को परिवर्ति मार्ग से चलाया जाएगा।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी सुबेदार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 और 12 जुलाई को, गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 एवं 13 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 और 12 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 12408 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 एवं जुलाई को रद्द रहेगी। ट्रेन क्रमांक 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 8 और गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। ट्रेन क्रमांक 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 8 तथा गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 जुलाई को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 तथा गाड़ी संख्या 09306 कामाख्या-डा. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 जून को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। इसे साथ ही 5 एवं 12 जुलाई को गाड़ी संख्या 16093 चेन्नाई सेंट्रल-लखनऊ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नाई सेंट्रल एक्सप्रेस को 7 एवं 14 जुलाई ट्रेन क्रमांक 12511 राप्तीसागर एक्सप्रेस को 7, 8, 10 और 14 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-आगरा केंट-टुंडला-इटावा-कानपुर सेंट्रल स्टेशन चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों का मार्ग भी बदला
गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य टिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस को 10 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 12144 सुल्तानपुर-कोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 5 एवं 12 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेंट्रल से होकर चलाया जाएगा। इसी तरह 13 जुलाई को गाड़ी संख्या 12943 बलसाड़-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 6 एवं 13 जुलाई, ट्रेन क्रमांक 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को 11 जुलाई, ट्रेन क्रमांक 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 5 एवं 12 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 7 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-आगरा केंट-टुंडला-इटावा-,कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चलाया जाएगा।