बीना (नवदुनिया न्यूज)। हींगटी रोड से निकल रहे हैवी वाहनों के कारण करीब एक किलोमीटर सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। सड़क से नीते उतरते ही वाहनों के पहिए कीचड़ में धंस जाते हैं। इससे दिन में बार-बार सड़क पर जाम लग रहा है। सड़क जाम होने से ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सड़क से आने जाने वालों का कहना है कि एक सप्ताह में सड़क की मरम्मत नहीं कराई तो पूरे गांव के लोग चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि खुरई रोड पर ओवर ब्रिज निमार्ण के चलते खुरई रोड के ट्रैफिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई हींगटी रोड से होकर सत्संग भवन के पीछे से निकल रहे हैं। 18 टन क्षमता वाली इस सड़क के ऊपर से 40 टन क्षमता से ज्यादा के वाहन निकलने से करीब एक किलोमीटर सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। इसके अलावा सड़क की पटरियां दलदल में तब्दील हो गई हैं। खुरई रेलवे गेट से चंद्रशेखर वार्ड में आने वाले उरैया तक स्थिति यह है कि सड़क से नीचे उतरते ही वाहनों के पहिए कीचड़ में फंस जाते हैं। कीचड़ से वाहन निकलने में घंटों लग जाते हैं। इस दौरान रोड पूरी तरह से जाम रहता है। हींगटी निवासी उदय सिंह ने बताया कि जब से वर्षा का सीजन शुरू हुआ है तब रोड पर रोड जाम लग रहा है। गांव से शहर चार किलोमीटर आने में घंटों लग जाते हैं। जब तक सड़क पर वाहन फंसे रहते हैं, तब तक दो पहिया वाहन भी बाजू से नहीं निकल पा रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अधिकारी पटरियों की मरम्मत नहीं करा रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर सड़क और पटरियों की मरम्मत नहीं कराई गई तो गांव के लोग हींगटी रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बच्चे नहीं पहुंच पा रहे समय पर स्कूल
हींगटी निवासी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि गांव के करीब दर्जनों बच्चे शहर में पढ़ाई करते हैं। गांव से शहर की दूरी कम होने के कारण अभिभावक उन्हें स्कूल लाते ले जाते हैं। लेकिन सड़क पर वाहन फंसने से बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा एक भी दिन नहीं बीत रहा जिस दिन वाहन फंसने से सड़क पर जाम न लगे। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।