राहत की खबरः जिला महिला अस्पताल में पटरी पर लौटी व्यवस्थाएं, नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने से गड़बड़ा गई थीं
सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
स्वास्थ्य महकमे, जिला अस्पताल अस्पताल प्रबंधन, बीएमसी प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। जिला महिला अस्पताल की एक नर्स को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ क्वारंटाइन में चला गया था। करीब 35 से अधिक डॉक्टर, नर्स से लेकर अधीनस्थ स्टाफ जो लेबर ओटी व इससे जुड़ी व्यवस्थों में रहता है, उन सबका कोरोना टेस्ट कराया गया था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। रिपोर्ट आने के बाद यहां बनी कोरोना संक्रमण की दहशत और डर कम हो गया है। यहां की व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने लगी हैं।
डफरिन अस्पताल और बीएमसी में पदस्थ सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ और नर्सिंग स्टाफ से लेकर लेबर ओटी में ड्यूटी करने वाले नर्सिंग स्टाफ सहित करीब 35 लोगों का बीते तीन दिन में कोरोना टेस्ट कराया गया था। बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसमें अधिकांश डॉक्टर और नर्स वे थीं, जिन्होंने 17 मई तक कोरोना पॉजिटिव निकली वैशाली नगर निवासी नर्स के साथ ड्यूटी की थी और सीजर कराए थे। इनमें दोपहर तक करीब 35 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जिसके बाद डॉक्टरों सहित स्टाफ में बना भय का माहौल काफी हद तक कम हुआ है। अभी भी कुछ स्टाफ की रिपोर्ट आना पेंडिंग हैं।
जिला अस्पताल की ओटी को बनाया लेबर ओटी
डफरिन अस्पताल की लेबर ओटी को नर्स के पॉजिटिव आने के बाद बंद कर दिया गया था। सुविधा के लिहाज से जिला अस्पताल के ओटी कॉप्लेक्स में बनी चार ओटी में से एक ओटी को लेबर ओटी में कंन्वर्ट कर दिया गया है। यहां पर बीएमसी और डफरिन अस्पताल की प्रसूताओं के सीजर किए जा रहे हैं। यह व्यवस्था इसलिए की गई, क्योंकि दूर-दूर से प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओं को परेशान न होना पड़े और समय पर सीजर होते रहें। उधर लेबर रूम व मेन लेबर ओटी को पूरी तरह संक्रमण रहित रखने के उपाय किए जा रहे हैं।
प्रत्येक प्रसूता की जानकारी जुटाई जा रही है
जिला अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब प्रसव के लिए आने वाली एक-एक प्रसूता की ट्रेवल हिस्ट्री, कांटेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है। इसमें वे कहां-कहां रहीं हैं, बाहर से आने की कोई हिस्ट्री, परिजन की जानकारी, पति व अन्य परिजन क्या-क्या काम करते हैं। सागर सहित अन्य जिलों या प्रदेश के बाहर से तो नहीं आए हैं। पूर्व में कोई बीमारी आदि तो नहीं थी, बीते दिनों से सर्दी-जुकाम सहित फैफड़ों की कोई समस्या तो नहीं है...! जैसे तमाम सवालों की जानकारी ली जा रही है, ताकि कोई यदि पॉजिटिव आया तो उसकी पूरी हिस्ट्री अस्पताल प्रबंधन के पास रहे। बीते दिनों कुछ प्रसूताओं की कोरोना जांच भी कराई गई है।
डॉक्टर व स्टाफ की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं
हमारे प्रसूता अस्पताल में चार दिन पहले एक नर्स को कोरोना संक्रमण पॉजिटिव निकला था। इसके बाद हमारे सभी गायनाकोलॉजिस्ट और नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य निचले स्तर के स्टाफ के स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। कल तक भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव ही हैं। रोजाना कुछ-कुछ सैंपल लगातार भेजे जा रहे हैं। प्रसूता अस्पताल में सीजर और सामान्य प्रसव लगातार कराए जा रहे हैं।
- डॉ. वीएस तोमर, सिविल सर्जन, सागर