बीना (नवदुनिया न्यूज)। जीआरपी की निष्क्रियता के चलते ट्रेनों में चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालही में चलती ट्रेन में महिला के साथ लूट की घटना सामने आई है। इसके अलावा अलग-अलग ट्रेनों से चार यात्रियों का सामान चोरी हो गया। लूट सहित चोरी के चारों मामलों में जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी गंगा देवी भोपाल एक्सप्रेस के एस-1 कोच में बर्थ नंबर 75 पर निजामुद्दीन से भोपाल की यात्रा कर रही थीं। बीना स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन रफ्तार धीमी हुई अज्ञात लुटेरा खिड़की का कांच खोलकर महिला की कान की बाली छीनकर भाग गया। महिला की शिकायत पर जीआरपी ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इसी तरह चार अलग-अलग ट्रेनों में सफर कर रहे चार यात्रियों का सामान चोरी हो गया। जानकारी के मुताबिक रातीबाड़ भोपाल निवासी राजकुमार पिता शंभूप्रसाद विश्वकर्मा (40) नागदा-बीना पैसेंजर के जनरल कोच में बीना से मुंगावली की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान अज्ञात चोर उनका मोबाइल और पर्स चुराकर ले गया। पर्स में 15 हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। इसी तरह रीवांचल एक्सप्रेस से रीवा से रानी कमलापति स्टेशन की यात्रा कर रहे मोमन बरोदिया जिला शाजापुर निवासी सुनील पिता अनोखे लाल पटेल (22) का अज्ञात चोर ने पिट्ठू बैग चोरी करके ले गया। बैग में मोबाइल, 1200 रुपये नकद और अन्य दस्तावेज थे।
महिला का पर्स चोरी
इसके अलावा चोरी की तीसरी वारदात दयोदय एक्सप्रेस में में हुई है। नौरोजाबाद उमरिया निवासी अभिषेक पिता रामसुजान सोनी (28) दयोदय एक्सप्रेस में अपनी मां के साथ यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान अज्ञात चोर बीना स्टेशन के पास उनकी मां का लेडीस पर्स चुराकर ले गए, जिसमें आठ हजार रुपए नकद और एक मोबाइल रखा हुआ था। इसके अलावा चोरी की चौधी घटना मालवा एक्सप्रेस में हुई है। सूत्रों ने बताया कि मुहम्मदखेड़ा शुजालपुर निवासी कुंदन पिता निर्पत सिंह (24) मथुरा से शुजालपुर की यात्रा कर रहे थे। सफर के दौरान अज्ञात चोर उनका बैग चोरी करके ले गया। बैग में एक मोबाइल, मैरिज सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज थे। जीआरपी ने चोरी के चार मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।