नईदुनिया प्रतिनिधि, सागर। अहमदाबाद-गोरखपुर ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल चोरी कर एक शातिर बदमाश ने ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। चोरी के बाद आरोपी ने मोबाइल का स्क्रीन लॉक तोड़कर पीड़ित के बैंक खाते से चार बार में 50 हजार रुपये दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जीआरपी ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को बीना से गिरफ्तार किया।
घटना कैसे हुई?
यह घटना 25 जुलाई की है। उज्जैन निवासी सुबोध गौर (59) अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस के एसी टू टियर कोच में यात्रा कर रहे थे। बीना स्टेशन पर अजय ठाकुर नामक युवक कोच में घुसा और मौका पाकर उनका मोबाइल चुरा लिया। चोरी के बाद आरोपी स्टेशन से फरार हो गया।
ठगी का खुलासा ऐसे हुआ
मोबाइल गुम होने की शिकायत सुबोध ने बीना जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी। बैंक खाते की जांच के दौरान उन्हें पता चला कि पंजाब नेशनल बैंक खाते से यूको बैंक और आईडीबीआई बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने खातों की जानकारी निकालकर आरोपी तक पहुंच बनाई।
आरोपी ने ऐसे तोड़ा लॉक
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मोबाइल का सामान्य पासवर्ड (1 से 6 अंकों का क्रम) डालकर लॉक तोड़ा, जो मोबाइल एप्स में भी समान था। इसके बाद उसने तीन बार में 10-10 हजार और एक बार में 20 हजार रुपये अपने रिश्तेदार के खाते में ट्रांसफर किए।
आरोपी की आदत
जीआरपी थाना प्रभारी बीबीएस सिंह परिहार के अनुसार आरोपी स्टेशन क्षेत्र में घूमकर यात्रियों की निगरानी करता और रेलकर्मियों से मेलजोल बढ़ाकर ट्रेनों में प्रवेश करता था। उसकी पुरानी गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।