झेलम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से निकला धुंआ, यात्रियों ने चेन खींचकर रोक दी ट्रेन
MP News: चेन पुलिंग करने का कारण पता करने पहुंचे ट्रेन गार्ड को बताया गया कि कोच में धुंआ निकल रहा है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 03 Jan 2023 09:26:45 PM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Jan 2023 10:33:48 PM (IST)

MP News: बीना (नवदुनिया न्यूज)। पुणे से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 11077 के एस-8 कोच में मंगलवार सुबह धुंआ निकलने के कारण ट्रेन को आउटर पर रोक दिया। ट्रेन गार्ड और लोको पायलेट ने कोच का निरीक्षण कर धुंआ निकलने का कारण पता किया। डायनेमो बेल्ट में फाल्ट मिलने पर बेल्ट हटाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झेलम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चल रही थी। दोपहर करीब 12 बजे ट्रेन के बीना स्टेशन पर पहुंचने से पहले एस-8 कोच के बैटरी बाक्स से अचानक धुंआ निकलने लगा। दुर्घटना की आशंका के चलते यात्रियों ने चेन खींचकर किलोमीटर नंबर 973-22 के बीच ट्रेन रोक दी।
चेन पुलिंग करने का कारण पता करने पहुंचे ट्रेन गार्ड को बताया गया कि कोच में धुंआ निकल रहा है। ट्रेन गार्ड और लोको पायलय द्वारा बारीकी से देखने पर पता चला कि बैटरी बाक्स में डायनेमो बेल्ट हीट हो गया है, इसके चलते धुंआ निकला है। उन्होंने डायनेमो बेल्ट हटाकर दूसरे कोच से कनेक्शन कर ट्रेन को चला दिया। इस संबंध में स्थानीय रेल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 305 नंबर गेट पर तैनात गेटमेन ने सूचना दी थी कि झेलम एक्सप्रेस के एक कोच से धुंआ निकल रहा है। हम लोग ट्रेन अटेंड करने के लिए स्टेशन पर तैयार थे।
लेकिन बाद में पता चला कि गार्ड और लोको पायलट ने बीना स्टेशन पहुंचने से पहले ही फाल्ट ठीक कर समस्या का समाधान कर लिया है। बावजूद इसके स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद व्हील और कोच का तापमान देखा गया था। सारी चीजें सामान्य होने के बाद ट्रेन को चलाया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बैंटरी चार्ज करने के लिए आर्मेचर पर बेल्ट लगाया जाता है। इसी बेल्ट के हीट होेने से धुंआ निकल रहा था। बेल्ट अलग करके ट्रेन के चला दिया गया था।