ट्रेन में लूट करने वाले झांसी और बांदा के दो बदमाश सात साल बाद गिरफ्तार
ट्रेन में लूट करने वाले झांसी और बांदा के दो बदमाश सात साल बाद गिरफ्तार -2011 में तमिलनाडु एक्सप्रेस में महिला यात्रियों से की थी लूट -दो लाख रुपए का माल भी जब्त किया बीना(सागर)। नवदुनिया न्यूज बीना जीआरपी ने सात साल पहले तमिलनाडु एक्सप्रेस में हुई लूट के मामले में झांसी और बांदा (यूपी) के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कर
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 30 Dec 2018 09:57:26 AM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Dec 2018 09:57:26 AM (IST)
ट्रेन में लूट करने वाले झांसी और बांदा के दो बदमाश सात साल बाद गिरफ्तार
-2011 में तमिलनाडु एक्सप्रेस में महिला यात्रियों से की थी लूट
-दो लाख रुपए का माल भी जब्त किया
बीना(सागर)। नवदुनिया न्यूज
बीना जीआरपी ने सात साल पहले तमिलनाडु एक्सप्रेस में हुई लूट के मामले में झांसी और बांदा (यूपी) के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब दो लाख रुपए का माल जब्त किया है। वह भी चोरी और लूट का बताया जा रहा है।
जीआरपी थाना प्रभारी एचएस वर्मा के मुताबिक वर्ष 2011 में बीना जीआरपी थाना क्षेत्र में चैन्नई से नई दिल्ली जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस में लूट की वारदात हुई थी। इस ट्रेन के महिला कोच में घुसे दो बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर महिला यात्रियों को लूट लिया था। तबसे उनकी तलाश थी। इसी मामले में आरोपित मनीष उर्फ कल्लू रजक(32) निवासी झांसी को गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब दो लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। उसके साथी विनय उर्फ रामू गुप्ता निवासी बांदा(30)को भी गिरफ्तार किया है। विनय के पास से एक थैला पिसी लाल मिर्च, दो कैमरा और मोबाइल बरामद किया है।
-------------------