OMG! रेलवे ट्रैक पर फंसी कार, अंदर था 12 साल का बच्चा
भूतेश्वर मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मोतीनगर की ओर से अचानक आई एक कार रेलवे ट्रैक के बीचों बीच फंस गई। कार को फंसा देख स्थानीय लोगों तुरंत वहां पहुंचे, जिन्होंने कार को रेलवे की पटरियों से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं हटी।
Publish Date: Tue, 22 Jul 2025 06:13:20 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Jul 2025 06:29:30 PM (IST)
रेलवे ट्रैक पर फंसी कार। पटरियों के बीच फंसी कार को निकालने का प्रयास करते स्थानीय लोग।HighLights
- रेलवे ट्रैक पर फंसी कार, मेल सहित मालगाड़ी को रोकना पड़ गया।
- कार को फंसा देखकर आसपास के लोग मदद के लिए तुरंत पहूंचे।
- भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास घटना, रेलवे पुलिस ने कार जब्त की।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर। सागर रेलवे स्टेशन से भूतेश्वर मंदिर बीना की ओर मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक कार फंस गई। बताया जा रहा है कि कार में बैठा 12 साल से कार अचानक स्टार्ट हाे गई और वह रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची। समय रहते रेलवे कर्मचारी ने पटरियों के बीच फंसी कार को देखा रेलवे का परिचालन रोका, इसके कारण अजमेर-दुर्ग मेल और एक मालगाड़ी को रोकना पड़ा। सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ भी वहां पहुंच गई, जिसकी मदद से स्थानीय लोगाें ने कार को रेलवे ट्रैक से हटाया, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ।
ऐसे हुई यह घटना
- जानकारी के अनुसार सुबह करीब पौने आठ बजे भूतेश्वर मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मोतीनगर की ओर से अचानक आई एक कार रेलवे ट्रैक के बीचों बीच फंस गई।
- कार को फंसा देख स्थानीय लोगों तुरंत वहां पहुंचे, जिन्होंने कार को रेलवे की पटरियों से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं हटी।
- इसकी सूचना रेलवे कर्मचारी को दी गई, जिसके बाद उसने तुरंत रेड सिग्नल दिखाकर रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों के परिचालन को रोका।
- बताया जा रहा है कि पास ही में रहने वाली एक शख्स के 12 साल का बेटा कार में बैठा हुआ था, तभी कार स्टार्ट हो गई और सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई।
- रेल की पटरियों के बीच फंसी कार को कड़ी मशक्कत के बाद वहां से किनारे किया। सूचना पर रेलवे पुलिस बल और स्थानीय रेलवे प्रबंधन के अधिकारी भी पहुंच गए।
- आरपीएफ ने कार को जब्त कर उसके मालिक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत मामला कायम किया है।
![naidunia_image]()
- रेलवे की अप और डाउन लाइन के बीच फंसी कार के दौरान ही बीना की ओर से डाउन लाइन से अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस भी आ रही थी, जिसे घटना स्थल के पहले ही भूतेश्वर फाटक के पास रोका दिया गया।
- वहीं अप लाइन की आ रही मालगाड़ी को भी बीच में ही रोका गया।
- कुछ देर बाद जब रेलवे ट्रैक से कार हटी और रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक को परिचालन के लिए सुरक्षित किया, तो बीच में खड़ी दोनों ट्रेनों काे आग बढ़ाया गया।
- फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार मालिक का कहना है कि 12 साल के बच्चे से स्टार्ट होकर कार रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई।
- दूसरी ओर यह भी हो सकती है कि शार्टकट के चक्कर में रेलवे अंडर ब्रिज तक की दूरी को बचाने के लिए सीधे रेलवे ट्रैक से ही कार को पार कराने का प्रयास किया जा रहा हो, जिस दौरान वह रेलवे ट्रैक पर फंस गई।
![naidunia_image]()