हरवेंद्र सिंह, सागर। सुरक्षा आयुक्त ने सागर से दमोह रेलवे लाइन पर यात्रियों ट्रेनों को 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने हरी झंडी दे दी है। इस आदेश के बाद अगले तीन माह में ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन होगा। रेलवे अधिकारी बताते हैं कि सीआरएस टीम से सागर से दमोह तक 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से खाली यात्री गाड़ी दौड़ाने के बाद अधिकतम 110 किमी प्रति घंटा से ट्रेन चलाने व ट्रैक प्रमाण पत्र जारी किया है।
गौरतलब है सीआरएस टीम ने दमोह से कटनी तक पहले ही 110 किमी प्रति घंटे की अनुमति दे रखी है। अब दमोह से सागर तक ट्रैक प्रमाण पत्र जारी होने के बाद सागर से कटनी तक यात्री गाड़ियों की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा रहेगी। इस आदेश के पहले तक सागर से दमोह स्टेशन तक 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में यात्री ट्रेनों को दौड़ाया जाता था। अब तीसरे चरण में सागर से मालखेड़ी स्टेशन तक 110 किमी की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए भी तैयारी चल रही है।
बीते एक साल से चल रही थी तैयारी
इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कटनी से दमोह तक 110 किमी प्रति घंटा की स्पीड निर्धारित होने के बाद दमोह से सागर तक रेलवे ट्रैक का काम तेजी से चल रहा था। एक साल से स्लीपर बदलने के साथ कई बार स्थानीय स्तर पर ट्रैक ट्रायल किया गया। शुरुआती रुकावटों के बाद अब जाकर रेलवे को यह सौगात मिली है। स्पीड बढ़ाने के बाद से प्रतिदिन ट्रेनों के निरीक्षण के साथ यात्री गाड़ियों के चालकों से राय ली जा रही है। जिस स्थान पर चालकों को दिक्कत हो रही है वहां समाधान किया जा रहा है। हालांकि वर्तमान में कटनी से सागर अप-डाउन रूट पूरी तरह से सीआरएस टीम से दी गई मंजूरी के अनुरूप है।
किमी के हिसाब से तय हुई स्पीड
सीआरएस टीम ने ट्रैक प्रमाण पत्र में बताया कि दमोह के 1127.7 किमी से सागर के 1049.65 किमी की कुल दूरी 77.42 किमी तक 100 किमी प्रति घंटा से अधिकतम अनुमेय गति 110 किमी प्रति घंटा बढ़ाए जाने के आदेश जारी हो चुके हैं। सागर-बीना रूट पर इस किमी के आगे ट्रेन को 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाने की बात भी कही गई है। सूत्र बताते हैं कि सागर से नरयावली तीसरी लाइन पर भी 110 की स्पीड आंकलित हुई थी, लेकिन अभी केवल 100 किमी प्रति घंटे से ट्रेन चलाने के आदेश हैं।
आगे के ट्रैक पर होगा काम
शुरुआती तौर पर कटनी से सागर तक 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन किया जाने लगा है। सागर से मालखेड़ी के रेलवे ट्रैक को दुरूस्त करने का कार्य व इसे 110 की रफ्तार के लिए तैयार किया जा रहा है। जल्द ही कटनी से मालखेड़ी तक 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन होगा।
- डॉ. मनोज सिंह, डीआरएम, जबलपुर