राहतगढ़(नवदुनिया न्यूज)।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राहतगढ़ द्वारा दशहरा मैदान में आयोजित रामायण,महाभारत एवं श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित सप्त दिवसीय ज्ञान यज्ञ शिविर के तृतीय दिवस पर योगशक्ति गीता दीदी एवं एसडीएम रमेश पांडे की धर्मपत्नी श्रीवन्ति पांडेय जी ने दीप प्रज्वलित कर योग शक्ति गीता दीदी जी का तिलक और माला पहनाकर शिविर का प्रवचन आरम्भ हुआ।
सिवनी से पधारी योगशक्ति गीता दीदी ने अपने प्रवचन में बताया कि जब कभी किसी भी व्यक्ति से पूछो कि भगवान कौन है? तो पता चलता है? कि जितने लोग हैं, उतने मूड हैं, बातें भी उतनी हैं। हमारा दिल दिमाग कहता कि क्यों न सभी धर्म के धर्मावलंबी से या महात्मा, साधु, संतों, मौलवी, सूफी से पूछा जाए तो वे सभी कहते हैं कि सब का मालिक एक है? पर वह है? कौन ? तो कहते है? ऊपर वाला है? परंतु ऊपर वाला कौन है? ? तो कहते हैं नाम -रूप से न्यारा है।
सभी धर्म के हिसाब से परमात्मा कौन होना चाहिये? जो सर्व धर्म मान्य हो,वही परमात्मा अल्लाह भगवान है। अब इस्लाम धर्म के अनुसार परमात्मा या खुदा व भगवान को नूर ए इलाही कहते हैं। नूर माना ज्योतिप्रकाश। इस्लाम के अनुसार किसी भी शरीरधारी को परमात्मा मनना बहुत बड़ा पाप है। क्राइस्ट के अनुसार परमात्मा को गॉड इज लाइट कहते है अर्थात परमात्मा ज्योति स्वरूप,प्रेम स्वरूप है।गुरु नानकदेव जी ने एक ओंकार,निराकार कहते है अर्थात परमात्मा निराकार है।सिख धर्म में परमात्मा को प्रकाश कहते है इसलिए सिख धर्म मे प्रकाश पर्व मनाते है।साईं बाबा ने परमात्मा को सबका मालिक एक कहा है। आदिवासी भाइयों ने भी बड़ा देव बूढ़ादेव कहते है।गीता के अनुसार परमात्मा (भगवान) कौन है तो गीता के भगवान ने अर्जुन को कहा है कि मैं ज्योति स्वरूप हूं प्रकाश स्वरूप हूं, निराकार हूं।ब्रह्माकुमारीज के अनुसार परमात्मा निराकार है। अशरीरी है, अजन्मा है, अभोक्ता है, अकर्ता है, ज्योति स्वरूप है, प्रकाश स्वरूप है। जन्म मरण से परे है।
संसार में तीन तरह के लोग
उन्होंने बताया कि संसार मे तीन प्रकार के लोग हैं सात्विक, राजसी, तामसी। ज्ञान को जानने वाले सदैव सभी के ज्ञान का सम्मान करेंगे। परमात्मा को देखने के लिए दिव्य चक्षु चाहिए जिससे ही परमात्मा के स्वरूप को देखा जा सकता है। ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने बताया कि सप्त दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ में प्रातः 6 से 8 म्यूजिकल एक्सरसाइज और तनाव मुक्ति शिविर । दोपहर में 2 से 5 बजे तक गीता प्रवचन।