सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पुलिया निर्माण कार्य के चलते जबलपुर मंडल से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने छह ट्रेनों को जहां रद्द किया है तो वहीं तीन के रूट में बदलाव किया है। राज्यरानी एक्सप्रेस व भोपाल-बिलासपुर जैसी महत्तपूर्ण ट्रेनों के न चलने से यात्रियों के लिए असुविधा हो सकती है। ऐसे में जिलेवासी सफर से पहले यात्री स्टेशन पहुंचकर ट्रेनों के संबंध में पहले जानकारी लेकर ही सफर की तैयारी करें।
जानकारी के अनुसार जबलपुर रेल मंडल में सागर के निकट स्थित सुमरेड़ी व जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे द्वारा एक पुलिया निर्माण कार्य को लेकर लिए गए ब्लाक के कारण कुछ ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में रेल प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार 23 फरवरी को भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस और बिलासपुर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कल 24 फरवरी को दमोह से भोपाल जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस नंबर 22162 व भोपाल से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 18236 के साथ ही बीना कटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 06621 और 06622 का भी 24 फरवरी को संचालन नहीं किया जाएगा।
तीन गाड़ियों का रूट परिवर्तित
रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे द्वारा तीन यात्री गाड़ियों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है, जिसके तहत अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 19413 अब भोपाल से इटारसी जबलपुर कटनी हो जाएगी। इसी तरह कुर्ला से बनारस के बीच चलने वाली 11071 कामायनी एक्सप्रेस इटारसी जबलपुर कटनी होकर रवाना होगी। इसी तरह गोरखपुर से अहमदाबाद की ओर सागर होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 19404 को अब कटनी से जबलपुर इटारसी मार्ग से गंतव्य की ओर किया गया है। ट्रेनों के रूट में परिवर्तन होने व ट्रेनों के न चलने से स्टेशन पर कुछ यात्री परेशान होते हुए भी नजर आए।