- विवाह योग्य युवक-युवतियों से संबंधित जानकारी पर केंद्रित होगी पत्रिका
- बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थी चेतना सम्मान में भर सकते हैं फॉर्म
सागर(नवदुनिया प्रतिनिधि)।
अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन गोला पूर्व महासभा द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों से संबंधित जानकारी पर केंद्रित संस्कार पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2020 रखी गई है। महासभा द्वारा पिछले डेढ़ दशक से दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सागर के अलावा विभिन्न तीर्थक्षेत्रों पर किया जाता रहा है।
इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते समस्त सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं है, जिसके चलते महासभा द्वारा निर्णय लिया गया है कि विवाह योग्य युवक-युवतियों से संबंधित जानकारियों पर केंद्रित पत्रिका संस्कार का प्रकाशन इस बार भी कराया जाए, जिसकी प्रविष्टियां ऑनलाईन भी भराई जा रही हैं, साथ ही अभिभावकगण ऑफलाईन भी महासभा में जमा कर सकते हैं। पत्रिका के प्रकाशन के बाद दीपावली तक परिचय पुस्तिका संस्कार संबंधित अभिभावकों तक डाक के माध्यम से पहुंचा दी जाएगी, जिसके साथ ही महासभा द्वारा चेतना सम्मान समारोह 2020 में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि भी 10 सितंबर रखी गई है, जिसमें हाईस्कूल परीक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं हायर सेकेंडरी 12वीं के विभिन्न संकायों में क्रमशः 85, 80, 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी फार्म भर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के प्रथम तीन छात्र-छात्राओं को नगद राशि एवं मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र चयनित होने पर ही प्रदान किया जाएगा। महामारी के चलते सम्मान पत्र महासभा द्वारा संबंधित छात्र-छात्राओं के घर पर पहुंचाया जाएगा। चेतना सम्मान के लिए इस सत्र में ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था की गई है। महासभा की वेबसाइट एवं मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन ऑनलाईन किए जा सकते हैं।