Sagar Crime News : बीना (नवदुनिया न्यूज)। गोरखपुर एक्सप्रेस में छह दिन पहले हुई सात लाख की चोरी का शनिवार को जीआरपी ने पर्दाफाश किया है। जीआरपी ने साइबर एक्सपर्ट और भोपाल जीआरपी की मदद से पांच दिन में 100 अधिक आदतन अपराधियों की धरपकड़ कर पूछताछ की। अधिकारियों के मार्गदर्शन में जीआरपी ने चोरी के मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित के सात ही दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर अलग-अलग ट्रेनों में हुई चोरी की तीन घटनाओं का भी पर्दाफाश किया है। आरोपितों के पास जीआरपी ने नकदी सहित करीब 10 लाख के गहने बरामद किए हैं।
मामला के पर्दाफाश करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया कि 12 दिसंबर को श्रीराम कालोनी, थाना सिविल लाइन, जिला छतरपुर निवासी प्रतीक पिता बैजनाथ प्रसाद पांडेय (42) ट्रेन क्रमांक 01027 गोरखपुर एक्सप्रेस में कोच नंबर ए-1 में बर्थ नंबर 1-3 पर अपनी पत्नि और दो बच्चो के साथ दादर से छतरपुर की यात्रा कर रहे थे। शाम करीब 6.30 बजे रेलवे स्टेशन के आउटर पर अज्ञात बदमाश उनकी पत्नी का लेडीज पर्स चुराकर ले गया था। पर्स में नकदी सहित करीब 7 लाख रुपये के गहने रखे हुए थे। जीआरपी ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर एसपी रेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी नितिन पटले ने टीम गठित कर साइबर सेल डिटेक्टिव शाखा की मदद एवं मुखबिर के इनपुट के आधार पर 100 अधिक आदतन अपराधियों से पूछताछ की गई। इस दौरान चोरी का मुख्य आरोपित इमलीपुरा थाना बबीना, जिला झांसी, हाल निवासी न्यू ब्लाक कैंची छोला, भोपाल निवासी कपिल पिता डालचंद रैकवार (23) जीआरपी के हाथ लग गया। इसके अलावा ग्राम साउंन थाना, भादोंन जिला, अशोकनगर, हाल निवासी न्यू ब्लाक कैंची छोला भोपाल निवासी सुनील पिता मथुरा प्रसाद वंशकार (33) को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से जीआरपी ने गोरखपुर एक्सप्रेस से चोरी गए 5 मंगल सूत्र, 3 सोने की चैन, सोने की 6 अंगूठी, सोने के तीन जोड़ी टाप्स सहित नकद 50 हजार रुपये बरामद किए। आरोपितों को गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक संतोष केरकेट्टा, उप निरीक्षक श्वेता सोमकुंवर, आरक्षक लकुश सिंह, राकेश सिंह, खिलान सिंह की सराहनीय भूमिका रही। एवं जीआरपी हबीबगंज की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
तीन अन्य चोरियों का किया पर्दाफाश
जीआरपी द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपितों ने ट्रेन में चोरी की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपित कपिल रैकवार 29 नवंबर को ट्रेन क्रमांक 12652 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में निजामुद्दीन से भोपाल की यात्रा कर रहीं संजीवनगर भोपाल निवासी मंजू सिंह ठाकुर के गले से सोने की चैन छीनकर भाग गया था। यह चैन आरोपितों के पास से बरामद की गई है। इसी तरह आरोपित कपिल रैकवार ने ही 18 अगस्त को ट्रेन क्रमांक 12156 भोपाल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में निजामुद्दीन से भोपाल की यात्रा कर रहीं दिल्ली निवासी गंगा देवी की कान की बाली छीनकर थीं। आरोपित के पास से केरीब 40 हजार रुपये कीमद की बालियां जब्तकी गई हैं। इस मामले की छानबीन के दौरान जीआरपी ने भगतसिंह वार्ड सागर निवासी आरोपित रोहित पिता सुरेश जाटव (30) को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने 21 अक्टूबर को ट्रेन क्रमांक 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस के सिलीपर कोच में भोपाल से झांसी की यात्रा कर रहे भोपाल निवासी कुलदीप सिंह यादव बैग चोरी किया था। यात्री के बैग में नकदी सहित 15 हजार का सामान था। इस तरह जीआरपी ने चारो की चार मामलों में में तीनों आरोपितों के पास से 10 लाख से अधिक का मामला बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों आदतन अपराधी हैं। सुनील वंशकार कर भोपास सहित अन्य धानों में 18, कपिल रैकवार को भोपाल में 2 और रोहित जाटव पर मोतीनगर थाने में दो आपराधिक मामला दर्ज हैं।