Sagar Crime News: सहायिका की नौकरी दिलाने के एवज में परियोजना अधिकारी ले रहा था पचास हजार की रिश्वत
Sagar Crime News: लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए रंगेहाथ दबोचा।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 26 Jul 2021 06:24:47 PM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Jul 2021 06:24:47 PM (IST)

Sagar Crime News:सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने राहतगढ़ में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई पीपरा गांव निवासी हरिराम पटेल की शिकयत पर की। 37 वर्षीय हरिराम पिता नंदलाल पटेल ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी ने महिला एवं बाल विकास विभाग में गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिक पद के लिए आवेदन किया है। सहायिका की भर्ती के एवज में परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे द्वारा पचास हजार रुपये की राशि मांगी जा रही है। हरिराम पटेल से शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने पूरी योजना के तहत उसे पचास हजार रुपये लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के राहतगढ़ परियोजना कार्यालय भेजा। जहां तय बात के मुताबिक जब हरिराम रुपये दे रहे थे, तभी लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परियोजना अधिकारी को पकड़ लिया। मौके पर ही परियोजना अधिकारी के केमिकल युक्त पानी से हाथ धुलाए गए, जिनसे गुलाबी रंग निकला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनवाया और आरोपित पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े, निरीक्षक अभिषेक वर्मा आदि मौजूद थे। वहीं पीपरा गांव निवासी हरिराम पटेल का कहना है कि उनके गांव में सहायिका का पद रिक्त है। कई आवेदन आने की वजह से लोग परेशान हैं। उन्होंने विभाग में संपर्क किया तो उनसे रुपये की डिमांड की गई। इसकी शिकायत उन्होंने सागर पहुंचकर लोकायुक्त पुलिस से की थी।