सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली वार्ड में पठवा मंदिर के पास सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात पुरानी रंजिश पर बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तिली वार्ड के घटिया मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय शनि उर्फ हर्षल पिता हरप्रसाद उर्फ बबलू रैकवार रात करीब 12 अपने साथियों के साथ एक शादी समारोह से वापस आ रहा था। तभी उसी मोहल्ले में दीपक चौरसिया के मकान के पास मुन्ना पटेल, संजेश पटेल व पप्पू लपरा ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने शनि से झगड़ा किया। इसके बाद उस पर पत्थरों से हमला कर दिया। इससे मौके पर ही शनि की मौत हो गई। आरोपितों ने शनि की पत्थर पटककर इतनी बेदर्दी से हत्या की कि खून के छींटे आसपास की दीवारों पर करीब छह-छह फीट के ऊंचाई तक उचटे। तीनों आरोपित आदतन अपराधी है। वही मृतक पर भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। उसका केस सागर जिला न्यायालय में चल रहा है।
शादी समारोह से लौट रहा था युवक
मृतक के भाई लकी रैकवार का कहना है कि मेरा छोटा भाई शनि उर्फ हर्षल रैकवार ओमू चौरसिया और शुभम जैन के साथ मोटरसाइकिल एमपी 15 एमएम 6168 से एक शादी समारोह के बाद वापस आ रहा था। मैं खाना खाकर अपने दूसरे भाई शुभम रैकवार के साथ पटवा मंदिर के पास घूम रहा था। तभी सोमवार रात बारह-सवा बारह बजे मुझे दीपक चौरसिया के घर के सामने मारपीट, चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मैं शुभम के साथ वहां दौड़ कर पहुंचा। वहां देखा तो रोड पर मेरे भाई शनि की मोटरसाइकिल पड़ी थी। वहीं शनि भी जमीन पर पड़ा हुआ था। मौके पर मुन्ना पटेल, संजेश पटेल व पप्पू लपरा सभी निवासी तिली गांव थाना दो बड़े पत्थर और पटिया का टुकड़ा मेरे भाई के सिर पर पटक रहे थे। तीनों लोगो ने दो तीन बार पत्थर पटककर चोट पहुंचाई। तब मौके पर ओमू चौरसिया और शुभम जैन आ गए। इसके बाद हम सभी लोग शनि को बचाने के लिए दौड़े। इसके बाद तीनों आरोपित मौके से भाग गए। हम चारों लोगों ने उनका पीछा किया, लेकिन वे संकरी गलियों से भाग गए। हम वापस लौटे, तब तक मेरे भाई की मौत हो चुकी थी। मामले की खबर लगते ही गोपालगंज पुलिस मौके पर पहुंची। शव को जिला अस्पताल लाया गया। सुबह पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंपा गया।