ट्रांसफार्मर की शिकायत करने कंट्रोल रूम स्थापित
सागर। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने किसानों के ट्रांसफार्मरों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए अपने सभी वृत्त एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में कंट्रोल रूम बनाए हैं। मुख्य अभियंता सागर ने किसानों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत उल्लेखित अधिकारियों के फोन और मोबाइल नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। सागर क्षेत्र के लिए
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 26 Oct 2017 01:23:01 AM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Oct 2017 01:23:01 AM (IST)
सागर। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने किसानों के ट्रांसफार्मरों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए अपने सभी वृत्त एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में कंट्रोल रूम बनाए हैं। मुख्य अभियंता सागर ने किसानों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत उल्लेखित अधिकारियों के फोन और मोबाइल नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। सागर क्षेत्र के लिए एमके स्वर्णकार सहायक अभियंता (कार्य) के फोन नंबर 07582-261360 और मोबाइल नंबर 9425613879 एवं क्षेत्रीय कार्यालय के लिए एके परते अधीक्षण अभियंता के फोन नंबर 07582-261214 और मोबाइल नंबर 9425613938 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।