पेज 14 की लीड ..
- नियमों की जानकारी नहीं होने से ठगे गए छात्र
बीना। नवदुनिया न्यूज
मुख्यमंत्री संबल योजना के नियमों में खुलापन नहीं होने से विद्यार्थी नुकसान में जा रहे हैं। जिन विद्यार्थियों ने इस योजना के तहत कॉलेज में निःशुल्क प्रवेश लिया है उन्हें अब छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे विद्यार्थियों की संख्या सैकड़ों में है। हालांकि सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को संबल योजना से लाभ है।
मुख्यमंत्री संबल योजना के पात्र हितग्राही और उनके परिजनों को महाविद्यालय में निःशुल्क प्रवेश की पात्रता है। जब से यह योजना लागू हुई है शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोगों ने इस योजना में पंजीयन कराते हुए लाभ उठाने की कोशिश की है, लेकिन कुछ स्थानों पर यह लाभ नुकसान में परिवर्तित हो गया है। जानकारी अनुसार पीजी कॉलेज में अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के 283 से ज्यादा विद्यार्थियों ने इस योजना के तहत एडमिशन के लिए आवेदन किया। नियमानुसार इन निःशुल्क प्रवेश लेने वालों को छात्रवृत्ति का लाभ अब नहीं मिलेगा। छात्रवृत्ति और प्रवेश फीस की तुलना करने वाले छात्र अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। शासकीय पीजी कॉलेज में कुल 283 छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में एडमिशन लिया है। इनमें बीकॉम प्रथम वर्ष में 19, एमकॉम प्रथम सेमेस्टर में 3, बीए प्रथम वर्ष में 26, एमए अर्थशास्त्र में 1, एमए राजनीति शास्त्र में 1, बीसीए प्रथम वर्ष में 5, बीएससी प्रथम वर्ष में 17, एमएससी मेथ्स में 1, बीकॉम द्वितीय वर्ष में 36, बीकॉम द्वितीय वर्ष कम्प्यूटर में 7, बीकॉम पांचवे सेमेस्टर में 8, बीकॉम पांचवे सेमेस्टर कम्प्यूटर में 1, एमकॉम थर्ड सेमेस्टर में 7, बीबीए सेकंड ईयर में 3, बीए द्वितीय वर्ष में 61, बीए पांचवे सेमेस्टर में 35, एमए थर्ड सेमेस्टर अर्थशास्त्र 3, बीसीए सेकंड ईयर 1, बीसीए पांचवे सेमेस्टर में 3, बीएससी सेकंड ईयर में 31, बीएससी पांचवे सेमेस्टर में 10, एमएससी थर्ड केमेस्ट्री 3 तथा एमएससी थर्ड सेमेस्टर जूलोजी में 1 एडमिशन हुआ है।
एससी, एसटी व ओबीसी के लिए स्कॉलरशिप ज्यादा
जानकारी अनुसार कॉलेज में प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक 1600 रुपए से 2300 रुपए तक एडमिशन फीस है। जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को सालाना छात्रवृत्ति 2500 रुपए से लेकर 3500 तक मिलती है। छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप एडमिशन फीस के मुकाबले ज्यादा है। एडमिशन लेने के बाद विद्यार्थियों को जब यह जानकारी लगी तो वह भौंचक्के रह गए।
सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को फायदा
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में उन विद्यार्थियों को फायदा है जो सामान्य श्रेणी के हैं। क्योंकि इस श्रेणी के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलती नहीं है और एडमीशन में पूरी फीस लगती थी। योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को निःशुल्क प्रवेश मिल रहा है।
स्व वित्तीय कोर्स में एडमीशन लेने वाले भी फायदे में
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत एडमीशन लेने वालों में उन विद्यार्थियों को फायदा है जो स्व वित्तीय कोर्स में एडमीशन ले रहे हैं। दरअसल स्व वित्तीय कोर्स की फीस 6 हजार से 8 हजार रुपए तक है और स्कॉलरशिप एडमिशन फीस के मुकाबले काफी कम।
योजना में ही प्रावधान है
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में प्रावधान है कि जो पहले से स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें निःशुल्क एडमिशन नहीं मिलेगा और जो नए एडमिशन लेने वाले हैं उन्हें स्कॉलरशिप या एडमिशन फीस में से किसी एक का लाभ होगा। स्कॉलरशिप में मिलने वाला लाभ एडमिशन फीस के मुकाबले ज्यादा है, इसलिए छात्र फीस भरने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।
डॉ आरसी गुप्ता, प्राचार्य, पीजी कॉलेज, बीना
2908 एसजीआर 142 बीना। पीजी कॉलेज, बीना।