जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में आदित्य और अंकुर ने बाजी मारी
- ज्यादातर पुरस्कारों पर डीएमए के विद्यार्थियों का कब्जा सागर। नवदुनिया प्रतिनिधि तिलकगंज में हुई दो दिवसीय जिला स्तरीय चेस प्रतियोगिया में आदित्य तिवारी एवं अंकुर ठाकुर अव्वल रहे। स्नेह बाल विद्यालय तिलकगंज में रविवार को खत्म हुई इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के श्रेष्ठतम खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्वर्गीय प्रह्लाद श्रीवास्तव शतरंज स्पर्धा में आदित्य तिवारी और अंकुर
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 04 Dec 2018 04:02:06 AM (IST)
Updated Date: Tue, 04 Dec 2018 04:02:06 AM (IST)

- ज्यादातर पुरस्कारों पर डीएमए के विद्यार्थियों का कब्जा
सागर। नवदुनिया प्रतिनिधि
तिलकगंज में हुई दो दिवसीय जिला स्तरीय चेस प्रतियोगिया में आदित्य तिवारी एवं अंकुर ठाकुर अव्वल रहे। स्नेह बाल विद्यालय तिलकगंज में रविवार को खत्म हुई इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के श्रेष्ठतम खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्वर्गीय प्रह्लाद श्रीवास्तव शतरंज स्पर्धा में आदित्य तिवारी और अंकुर ठाकुर ने 5 में से 5 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के अधिकतर पुरस्कार दीपक मेमोरियल एकेडमी स्कूल के बच्चों ने जीते जिसमें मुख्य रूप से अश्विनी सोनी ने अंडर 11, अनंत जैन ने अंडर 7, शालिनी राय ने अंडर 15, मयूर जैन अंडर 15, यशस्वी चौकसे अंडर 9 सहित अमन साहू, अभिनव सिंह, अतुल रजक, चारू जैन, अनिमेष तिवारी सभी को पुरस्कार प्राप्त हुए।
प्रतियोगिता में टेक्निकल सपोर्ट केएनवी चैस अकादमी ने प्रदान किया। इसमें सत्यम उदेनिया, नितिन चौरसिया, नारायण मिश्रा, पीयूष जैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। दो दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ, इस दौरान पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला अध्यक्ष अर्पित पांडेय, मनीष पटेल, राजेन्द्र पटेल, ब्रजेश व्यास थे।
--------------------------
फोटो- 0312एसए 25 सागर। जिला स्तरीय चेस चैंपियनशिप में ट्रॉफी के साथ विजेता खिलाड़ी।