सदर बाजार से 15 हजार का सट्टा पकड़ा
सागर। जिले में सट्टा, जुआ खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बीना में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया। कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस की सख्ती के बाद भी सट्टे का बाजार गर्म है। सीएसपी आरडी भारद्वाज के स्पेशल स्क्वॉड ने सदर बाजार क्षेत्र में दबिश देकर अंशु पिता गुलाब केशरवानी को सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया। आरोपित से 15
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 29 Dec 2018 06:37:08 AM (IST)
Updated Date: Sat, 29 Dec 2018 06:37:08 AM (IST)
सागर। जिले में सट्टा, जुआ खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बीना में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया। कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस की सख्ती के बाद भी सट्टे का बाजार गर्म है। सीएसपी आरडी भारद्वाज के स्पेशल स्क्वॉड ने सदर बाजार क्षेत्र में दबिश देकर अंशु पिता गुलाब केशरवानी को सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया। आरोपित से 15 हजार 470 रुपए और सट्टा पर्ची जब्त की। आरोपित सट्टा की बुकिंग नरसिंहपुर व नागपुर के सट्टा किंग को देता है। बीना पुलिस ने 6 लोगों को सट्टा खिलाते पकड़ा। लल्लू अहिरवार, जोधन कुशवाहा, प्रताप अहिरवार, रोशन आदिवासी, जयराम अहिरवार और अमृत चढार से 3 हजार सौ रूपए सट्टा पर्ची जब्त की।
--------
दो हजार का इनाम घोषित
सागर। केसली थाना क्षेत्र के बकोली गांव निवासी वीरेंद्र पिता प्रहलाद पटेल को गिरफ्तार करने पर एसपी ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपित के खिलाफ केसली थाने में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज है। वह 4 माह से फरार है।