- सागर अधिकार मंच व वरिष्ठ समाजसेवियों की मांग पर महापौर अभय दरे ने दिया आश्वासन।
- छोटे तालाब किनारे 9 एकड़ में बन रहा अमृत पार्क, यहां एक एकड़ भूमि बुन्देली परम्पराओं के भित्ति चित्र, स्वतंत्रता संग्राम का
इतिहास, साहित्यकार, इतिहासकार, समाजसेवियों की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी।
सागर। नवदुनिया प्रतिनिधि
केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत करीब करोड़ की लागत से बन रहे अमृत पार्क को हिस्टोरिकल पार्क बनाया जाएगा। यहां पर सागर से इतिहासकारों, सहित्याकारों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, समाजसेवियों की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। इसके अलावा पार्क में भौगोलिक स्थिति, नदी, पहाड़ बन, उपवन को दर्शाते हुए मानचित्र भी लगाए जाएंगे। यह सारे प्रावधान सागर अधिकार मंच की मांग पर किए जा रहे हैं। इसके लिए पार्क की मूल डीपीआर में बदलाव कर प्रावधान भी जोड़े जाएंगे। शुक्रवार को पार्क के संबंध में सागर अधिकार मंच के सदस्यों ने महापौर अभय दरे से मुलाकात कर यह मांग रखी थी।
महापौर अभय दरे से सागर अधिकार मंच एवं गतिविधि संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भेंटकर मांग की कि नगर निगम के 5 पार्को में महापुरुषों, बुन्देली परम्पराओं के भित्ति चित्र, स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास, साहित्यकार, इतिहासकार, समाजसेवी एवं अन्य सभी उत्कृष्ट व्यक्तियों की प्रतिमाएं तथा भौगोलिक स्थिति नदी, पहाड़, वन, उपवन को दर्शाता हुआ मानचित्र लगाने की स्वीकृति प्रदान की जाए। महापौर ने संस्था के सदस्यों को सुझाव दिया कि महापुरुषों की प्रतिमाएं एक ही स्थान पर लगाई जाएं जिस पर संस्था के सदस्यों ने सहमति प्रदान की। शुक्रवार को ही मेयर इन काउंसिल की बैठक में महापौर ने यह पत्र और प्रस्ताव रखा था, जिस पर एमआईसी ने सहमति भी प्रदान कर दी। इसमें तय किया गया कि करीब 12 एकड़ में तैयार हो रहे अमृत पार्क में एक एकड़ भूमि को प्रतिमाओं के लिए आरक्षति कर दिया जाए। महापौर ने बताया कि सागर अधिकार मंच एवं गतिविधि संस्था सागर द्वारा ज्ञापन सौपकर मांग की गई थी। दोनों संस्थाओं के अच्छे सुझाव होने के कारण मैने उनसे चर्चा की और सुझाव दिया कि सभी महापुरुषों की प्रतिमाएं एक ही स्थान पर लगाई जाएं तो बेहतर रहेगा।
प्रतिमाएं लगाने का खर्च संगठन उठाएगा
महापौर ने बताया कि मैंने निर्णय लिया है कि अमृत योजना अंतर्गत संजय ड्राइव के पास लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे अत्याधुनिक पार्क में स्वीमिंग पूल, जॉगिंग ट्रैक, आयुर्वेदिक काढ़ा कैंटीन, ओपन जिम, चेंजिंग रूम, साइकिलिंग, म्यूजिकल फाऊंटेन के साथ-साथ एक एकड़ भूमि को आरक्षति कर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाने के लिए पेडेस्टल का निर्माण नगर निगम करेगा तथा मूर्ति सागर अधिकार मंच एवं गतिविधि संस्था द्वारा लगाई जाएंगी। जिस पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सहमति प्रदान की गई। महापौर से मिलने सागर अधिकार मंच के भोलेश्वर तिवारी, श्याम सिपोलिया, डॉ. दिवाकर मिश्रा, राकेश शर्मा, शिवा पुरोहित, रानू नामदेव, अभिकांत, संजय दुबे, नारायण जैन, मोनू, निखिल, शोएब खान, सतीश, संदीप साहू सहित अन्य सदस्य पहुंचे थे।
------------------------------------
फोटो- 2202 एसए- सागर। छोटी झील के किनारे कुछ इस तरह का बन रहा है अमृत पार्क।
फोटो- 2202 एसए- 27 सागर। अमृत पार्क को लेकर महापौर अभय दरे को ज्ञापन सौंपते संस्था के सदस्य।