
Sagar News: सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के माध्यम से सागर जिले के 32 तीर्थयात्री भोपाल हवाई अड्डा से 22 जून को मथुरा वृंदावन के लिए उड़ान भरेंगे। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि 32 तीर्थयात्रियों का चयन लाटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया है, जिसमें 4 महिलाएं एवं तीन पति-पत्नी सहित कुल 32 तीर्थयात्री का चयन किया गया है। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सभी तीर्थयात्री 21 जून को कलेक्टर कार्यालय परिसर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। इसके पूर्व कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा समस्त तीर्थयात्रियों का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद यहां से उनको स्पेशल बस के माध्यम से भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा ने बताया कि सभी 32 तीर्थ यात्रियों को सागर से भोपाल स्पेशल बस से रवाना किया जाएगा। तीर्थयात्री भोपाल में 21 तारीख को रात्रि विश्राम करने के बाद 22 जून को प्रातः 9ः50 पर हवाई जहाज से आगरा के लिए रवाना होंगे। तीर्थयात्री 11ः10 बजे आगरा से स्पेशल बस के माध्यम से मथुरा वृंदावन रवाना होंगे।
15 किलो का बैग ही ले जा सकेंगे, अनुरक्षक बनकर जाएंगे संयुक्त कलेक्टर
उन्होंने बताया कि जिन 32 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। ये सभी कुल तीर्थयात्री मथुरा वृंदावन के लिए 21 तारीख को दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय परिसर से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वागत सम्मान के बाद रवाना होंगे। तीर्थयात्रियों के साथ संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा अनुरक्षक के रूप में जाएंगे। डिप्टी कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि सभी तीर्थयात्री अपने साथ अधिकतम 15 किलोग्राम वजन के साथ एक बैग ले जा सकेंगे। साथ में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की मूल प्रति आवश्यक रूप से साथ रखनी होगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार तीर्थयात्री के लिए नाश्ता/ (ड्राई) लंच पैकेट एवं मिनरल वाटर (500 एमएल) की व्यवस्था भी जिला कलेक्टर द्वारा यात्रा में रवाना होने के साथ ही की जाएगी। तीर्थ यात्रा से वापसी में एयरपोर्ट से बाहर आने पर वापस जिले की यात्रा में भोजन/ नाश्ते, मिनरल वाटर इत्यादि की व्यवस्था भी आवश्यकतानुसार संबंधित जिले द्वारा की जाएगी। एयरपोर्ट एवं वायुयान में भोजन/नाश्ता इत्यादि की पृथक से कोई व्यवस्था आइआरसीटीसी द्वारा नहीं की जाएगी। यात्रियों से अपेक्षा है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री यथा तौलिया, साबुन, कंघा, आवश्यक दवाईयां, दाढ़ी बनाने का सामान आदि चेक इन बैग में रखें। तीर्थ यात्री अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड रखें।