सागर (ब्यूरो)। सुरखी थाना क्षेत्र के राजा बिलहरा गांव में पति-पत्नी की आग से जलने से मौत हो गई। मामला दहेज प्रताड़ना का बताया जाता है। दोनों की भोपाल में हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है।
पुलिस के मुताबिक, राजा बिलहरा निवासी कृष्ण गोपाल मिश्रा के बेटे अनी की शादी रानी के साथ पांच साल पहले हुई थी। शादी के दो साल बाद तक दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक रहा। बाद में पति व ससुराल के लोग रानी को मायके से दहेज लाने की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे थे। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर 19 नवंबर की रात रानी ने शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। निरीक्षक अशोक शुक्ला के मुताबिक, आग बुझाने के प्रयास में अनी भी झुलस गया था। दोनों को 19 नवंबर की रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से दोनों को भोपाल रेफर कर दिया था। 20 नवंबर को सुबह दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार की शाम दोनों का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। निरीक्षक शुक्ला के मुताबिक, रानी के मायके वालों ने पति, ससुर व सास पर दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतक रानी के मां-बाप और भाई के बयान के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है।
-------------------
कमरे की चाबी नहीं दी तो भाई को उतार दिया मौत के घाट
सागर (ब्यूरो)। सानौधा थाना क्षेत्र के खार गांव में कमरे पर कब्जा करने को लेकर भाई ने भाई की लाठियों से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। घटना शुक्रवार देररात की है। घटना के बाद से आरोपी बड्डई आदिवासी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
खार गांव में माधव और बड्डई आदिवासी मां के साथ खेत में बने झोपड़े में रहते थे। बड़ा भाई गांव में अलग मकान बनाकर परिवार के साथ रहता है। मृतक और आरोपी दोनों अविवाहित हैं। सानौधा थाना प्रभारी वीपी द्विवेदी के मुताबिक, मृतक माधव बड़ा और आरोपी बड्डई छोटा भाई है। शुक्रवार की शाम दोनों के बीच खेत में बने मकान में रहने को लेकर विवाद हुआ। आरोपी बड्डई ने माधव से कमरे की चाबी मांगी। चाबी देने से मना करने पर रात करीब 8 बजे दोनों के बीच विवाद होने से मारपीट होने लगी। इस दौरान बड्डई ने माधव पर लाठी से एक साथ कई प्रहार कर घायल कर दिया। घटना के समय दोनों भाइयांें की मां मकान में नहीं थी। सिर में आई गहरी चोटों के कारण माधव की मौके पर ही मौत हो गई। रात करीब 11 बजे माधव की मां मकान पर सोने आई तो उसे माधव फर्श पर खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा मिला।
थाना प्रभारी श्री द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलने पर देररात मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया। शनिवार सुबह परिजन की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। सानौधा थाने में आरोपी बड्डई के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।
--------------------