सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर- जिला कांग्रेस कांग्रेस के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल एवं गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने सागर नगर बंद कराया। यह बंद दोपहर 2 बजे तक था। बंद का असर शहर के कटरा बाजार व गुजराती बाजार में ही आंशिक रूप से दिखा। बाकी स्थानों पर दुकानें आम दिनों की तरह ही खुली थीं। कांग्रेस के सागर बंद के असर की स्थिति यह थी कि बंद दोपहर दो बजे तक था, लेकिन कांग्रेस ने 1.40 पर ही आभार जताकर बंद को सफल मानते हुए आभार जता दिया।
रैली बनाकर कभी पैदल तो कभी बाइकों से निकला
कांग्रेस कार्यकर्ता नगर बंद को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे। इसके चलते कटरा बाजार सहित आसपास दोपहर साढ़े 12 बजे ताक दुकानें ही नहीं खुलीं। इसके बाद दुकानें खुलना शुरू हुई तो कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद कराया, लेकिन दुकानदार कार्यकर्ताओं के जाते ही फिर दुकानें खोल लें, हालांकि कार्यकर्ताओं की गश्त टोलियों के रूप में चली। कटरा व गुजराती बाजार में दुकान खुलने व बंद होने का क्रम एक घंटे तक चलता रहा। डेढ़ बजे के बाद बाजार पूरी तरह खुला दिखा। वहीं नगर के अन्य बाजारों की बात करें तो सभी जगह आम दिनों के तरह ही बाजार खुले। बंद का असर कांग्रेस कार्यालय से दो किमी दूर तक ही दिखा। बंद के आयोजन के दौरान इस दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, त्रिलोकी नाथ कटारे, स्वदेश जैन, अमित दुबे रामजी, सुरेंद्र चौबे, चक्रेश सिंघई, पप्पू गुप्ता, सिंटू कटारे, राहुल चौबे, शरह पुरोहित, फिरदौश कुरैशी, दीनदयाल तिवारी, महेश जाटव, भैय्यन पटेल, अतुल नेमा, शौकत अली, पप्पू मिश्रा, अंकित जैन, लीलाधर सूर्यवेशी, आशीष जयोतिषी, डॉ. दिनेश पटेरिया, हरिशंचद सोनवार, निखिल चौकसे, वसीम खान, साजिद राइन, विनोद कोरी, प्रदीप कुल्फी, जितेंद्र रोहण, रूपेश जड़िया, विजय साहू, जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।