विशेष किशोर पुलिस इकाई को लड़की को बनाने के लिए करना पड़ी मशक्कत
सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
तिली वार्ड निवासी एक परिवार की नाबालिग लड़की शादी की जिद पर अड़ी थी। वह स्वजनों का कहना भी नहीं मान रही थी। जब बेटी किसी भी तरह से नहीं मानी तो स्वजनों ने इसकी खबर फोन पर पुलिस को दी। खबर मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन व विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी मौके पर पहुंची। उन्होंने लड़की के घर जाकर उसे बहुत समझाया। स्वजनों ने बताया कि उनकी इकलौती लड़की है। अभी उसकी उम्र भी ज्यादा नहीं है। पुलिस उसे बहुत देर तक समझाती रही लेकिन जब वह नहीं समझी तो उसे व लड़के को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। लड़के के आने पर पता चला कि वह भी नाबालिग है। उसकी उम्र भी 20 साल है। स्वजनों ने बताया कि लड़की अपनी पसंद की शादी करना चाहती है। वह अभी 16 वर्ष की है और आज ही शादी करना चाह रही है। विशेष किशोरी पुलिस इकाई की ज्योति तिवारी ने लड़की को समझाया कि अभी तुम बहुत छोटी हो। शादी के योग्य नहीं हो। पर नाबालिग का कहना था कि वह बड़ी हो गई है। वह एक साल से इस लड़के से शादी करना चाह रही है। यह विवाद एक साल से चल रहा है। माता-पिता ने कहा कि लड़की उनकी एक नहीं मान रही। इसके बाद काउंसिलिंग कर बच्ची को समझाया गया कि अभी तुम्हारी शादी की उम्र नहीं है। जब 18 साल की हो जाओ तो शादी कर लेना अभी तुम पढ़कर लिखकर नौकरी की तैयारी करो। उन्होंने कहा कि यदि तुम नहीं मानी तो तुम्हें बालिका आश्रम में भिजवाया दिया जाएगा। वहीं स्वजनों को परेशान होना पड़ेगा। करीब तीन घंटे की काउंसिलिंग के बाद नाबालिग मान गई। इस मौके पर सतीश तिवारी, चाइल्ड हेल्प लाइन से वर्षा ठाकुर, खेमराज पटेल आदि शामिल थे।