सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
अखिल विश्व गायत्री परिवार वृक्ष गंगा अभियान के तहत शासकीय माध्यमिक शाला जमुनिया गोंड़ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत 125 फलदार व छायादार वृक्षों के पौधे रोपे। इनमें आम, अमरूद, आंवला, नीबू, महुआ, जामुन, पीपल, बरगद, नीम, इमली, अशोक, कदम्ब, गुलमोहर आदि के पौधे शामिल हैं। गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि पिछले साल भी गायत्री परिवार सागर के सहयोग से इसी स्कूल के पिछले हिस्से में पौधारोपण किया था। अवलोकन करने पर पिछले साल के करीब 70-80 पौधे जीवित पाए गए। प्राचार्य दिलीप कुमार साहू ने बताया कि ग्राम सरपंच अभिषेक रोहण, सहायक सचिव अरविंद पटेल के योगदान से यह पौधारोपण कार्यक्रम रहा। स्कूल के तेजसिंह रजक, सुरेन्द्र अहिरवार, रघुवीर प्रसाद चैधरी सहित सभी शिक्षकों के सहयोग से स्कूल को आदर्श स्कूल बनाने का प्रयास चल रहा है। इसी के तहत स्कूल को इंटरनेट से जोड़कर बच्चों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा दी गई है। गायत्री परिवार सागर के सहयोग से स्कूल के परिसर को गुरुकुल जैसा प्राकृतिक स्वरूप देने का प्रयास है। सरपंच अभिषेक रोहण ने कहा कि जब तक हम पर्यावरण के प्रति आध्यात्मिक दृष्टि विकसित नहीं करेंगे, समस्या का समाधान मिलने वाला है नहीं। रामगोपाल पटैल व आर्यन गुप्ता ने कहा कि भोगवादी-वैश्वीकृत के इस युग एवं संसाधनों से भरी इस धरती पर यदि हम सुख शांति से रहना चाहते हैं तो वृक्षों का होना जरूरी है। इस अवसर पर गो सेविका शालिनी सोनी ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर दिनेश दुबे सहित अन्य लोग मौजूद थे।