सागर(नवदुनिया प्रतिनिधि)। डेढ़ साल बाद रेलवे प्रशासन ने हीराकुंड एक्सप्रेस को एक बार शुरू करने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण के बाद जिले के लोगों को हो रही परेशानी की खबर को नवदुनिया ने गुरुवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद अब यह ट्रेन 11 सितंबर से शुरू हो रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण के बाद राज्यरानी एक्सप्रेस सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अब भी बंद हैं, लेकिन जिले के जनप्रतिनिधि इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं नहीं तो दूसरे जिलों की तरह सागर में भी कई ट्रेनें चलना शुरू हो जाती। इस कारण जिले के लोगों को बसों में महंगा किराया चुकाते हुए सफर करना पड़ रहा है, जबकि बसों में कोरोना गाइडलाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है।
रेलवे महाप्रबंधक द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि ट्रेन क्रं. 08503 साप्ताहिक विशाखापट्नम से अमृतसर ट्रेन 11 सितंबर से शुरू होगी। 17 बोगियों की इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने के आदेश जारी किए हैं, जिसके चलने से रेल यात्रियों के लिए राहत मिल सकेगी। हालांकि इस मामले में जिले के जनप्रतिनिधि ने तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन रेल सेवा समिति की अध्यक्ष रवि सोनी ने कई बार रेल मंत्री से लेकर महाप्रबंधक तक को ट्वीट किया था। इसके बाद आखिरकार रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन को शुरू कराने की सहमति दे दी है।
24 मार्च 2020 से बंद थी यह ट्रेन
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर 24 मार्च 2020 को इस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था, लेकिन अब करीब डेढ़ साल बाद यह ट्रेन एक बार फिर शुरू हो रही है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सागर से गुजरेगी। यह ट्रेन विशाखापट्नम से मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रात 0025 बजे शुरू होगी जो कटनह मुढ़वारा होते हुए सागर आएगी और दूसरे दिन 22ः50 पर अमृतसर पहुंचेगी। वहीं अमृतसर से यह ट्रेन बुधवार, शनिवार, रविवार को 23ः55 पर चलेगी और 21ः40 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी। रेल सेवा सुधार समिति के अध्यक्ष रवि सोनी ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का पुराना नंबर 08507,08 को बदलते हुए अब इसे 08503-08504 के नए नंबर के साथ शुरू किया जा रहा है।
राज्यरानी सहित कई ट्रेनें अब भी बंद
कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान बंद हुई कई ट्रेनें करीब डेढ़ साल बाद अब भी शुरू नहीं हो सकी हैं। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होने के बाद धीरे-धीरे सभी संस्थान खुलते जा रहे हैं, लेकिन कई ट्रेनें अब भी पटरी पर नहीं आई हैं। दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई जरूरी ट्रेनों को दोबारा शुरू कराने के लिए लोग मांग कर रहे हैं, लेकिन दो केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रदेश के तीन-तीन मंत्रियों वाले सागर जिले में जनप्रतिनिधियों की चुप्पी के कारण अब तक कई ट्रेनें शुरू नहीं हो सकी हैं। ट्रेनों के अभाव में लोगों को बसों में महंगा सफर करना पड़ रहा है, जिसमें उन्हें कई परेशानी हो रही है। वहीं सफर के दौरान भी उन्हें महंगा किराया चुकाना पड़ रहा है। जिले के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी संगठन मांग उठाने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज कब सुनाई देगी जिले के लोग इसका इंतजार कर रहे हैं।
राज्यरानी के अलावा अब भी आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बंद
51602- कटनी बीना पैसेंजर
8207- दुर्ग जयपुर
2162- दमोह भोपाल राज्यरानी
1889- दमोह ग्वालियर
8236- बिलासपुर भोपाल पैसेजर
19809- जबलपुर कोटा एक्सप्रेस
22895- बिलासपुर फिरोजपुर
01707- जबलपुर अटारी
04189- खजुराहो जबलपुर