सागर(नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में डेढ़ साल से ज्यादा समय से बंद बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन एक बार फिर शुरू होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से छोटे स्टेशनों का सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, लेकिन इस ट्रेन के समय व रिजर्वेशन को लेकर रेल सेवा सुधार समिति द्वारा संशोधन किए जाने की मांग की है। वहीं राज्यरानी सहित आधा दर्जन ट्रेनें अब भी बंद हैं, जिनके शुरू होने का लोग अब भी इंतजार कर रहे हैं।
रेलवे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशानुसार गाड़ी संख्या 08236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन बिलासपुर से 17 सितंबर से व गाड़ी संख्या 08235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर को भोपाल से रवाना होगी। इस गाड़ी में दो एसएलआरडी, तीन स्लीपर एवं पांच सामान्य सहित कुल 10 कोच होंगे। उल्लेखनीय है कि नवदुनिया ने करीब डेढ़ साल से बंद ट्रेनों से लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद हीराकुंड एक्सप्रेस और अब बिलासपुर-भोपाल ट्रेन को शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।
बिलासपुर भोपाल को पूर्ण आरक्षित ट्रेन बनाना जनता के साथ धोखा
रेल सेवा सुधार समिति सागर अध्यक्ष रवि सोनी ने इस ट्रेन को आरक्षित ट्रेन बनाए जाने पर नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय अपनी नाकामियों को छुपाने पहले पैसेजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया, लेकिन अब कोविड काल में आर्थिक रूप से कमजोर हुए लोगों से ज्यादा किराया वसूलने अब पूर्ण आरक्षित ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है जो जनता के साथ छल और धोखा करने के समान ही है। व्यक्ति पहले आरक्षण लेने दौड़ेगा फिर यात्रा करने कंन्फर्म टिकिट न होने की स्थिति मे यात्रा रद्द कर नुकसान सहित टिकिट वापस करेगा।
दमोह-बीना पैसेंजर ट्रेन का संचालन प्रारंभ कराएं
शहर के विद्यार्थियों एवं व्यापारियों ने रेलवे प्रशासन से दमोह-बीना पैसेंजर ट्रेन को एक बार फिर शुरू कराने की मांग की है। व्यापारी अमित नेमा, गजेंद्र पाठक ने कहा कि पढ़ाई करने वाले गरीब विद्यार्थी, मजदूर एवं व्यापारी वर्ग जो दमोह, पथरिया, सागर, जरुआखेड़ा, खुरई एवं बीना तक रोज आते जाते हैं उनकी सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 51886 दमोह बीना एवं 51885 बीना दमोह ट्रेन को दोबारा शुरू कराया जाए। इस ट्रेन के न चलने से यात्रियों को बसों या फिर निजी वाहनों से सफर करना पड़ रहा है। मांग करने वालों में रोहित, नितिन बचकैया, श्रीकांत तिवारी, गोविंद यादव, अमित, अंकित बरोलिया, अशोक सोनी, उदय तिवारी, सचिन ठाकुर, विनोद, संकल्प पाराशर आदि मौजूद थे।