सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में गांधी जंयती पर मां सरस्वती का पूजन कर हाविद्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा पौने दो करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए हायर सेकंडरी भवन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों को 50 प्रतिशत के अनुदान पर कृषि स्प्रेयर पंप वितरित किए। इस अवसर पर साहब सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजू बडोनिया, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा जीएस रोहित, जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर, प्राचार्य विनय दुबे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राजपूत ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जैसीनगर और क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि जैसीनगर में शासकीय महाविद्यालय खुले। आज वर्षों की मांग पूरी हुई है। इसके लिए उन्होंने नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को इससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे महाविद्यालय में प्रवेश शुरू हो जाएंगे। अभी स्टाफ की व्यवस्था सागर से की जाएगी। जल्द ही जैसीनगर महाविद्यालय को उसका स्टाफ मिलेगा। श्री राजपूत ने कहा कि महाविद्यालय के भवन के लिए भी तीन चार करोड़ की राषि स्वीकृत की जाएगी, जिससे जैसीनगर में महाविद्यालय की बिल्डिंग बने। उन्होंने कहा कि अब जैसीनगर में पिछड़ा नहीं रहेगा। यहां विकास के कार्य लगातार हो रहे हैं। युवाओं के लिये खेल स्टेडियम और किसानों के लिए विश्राम भवन भी बनेगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि ग्रामीणजन को भू-स्वमित्व योजना के तहत उनके मकानों के भू-अधिकार दिए जाएंगे। मालिकाना हक प्राप्त होने पर ग्रामीणजनों को बैक लोन आदि सेवाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए सीएम राईज स्कूल खोला जाएगा। यह स्कूल सर्वसुविधायुक्त होगा और निजी स्कूलों से भी बेहतर होगा। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कृषि विभाग की योजना के तहत 10 किसानों को मंच से कृषि स्प्रेयर पंप वितरित किए। डीईओ श्री ठाकुर ने नव निर्मित हायर सेकंडरी भवन के बारे में बताया कि यह भवन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसमें 14 कक्ष, तीन प्रयोगशाला एवं कम्प्यूटर लैब, बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रसाधन की व्यवस्था है। इस मौके पर मंत्री श्री राजपूत ने लोगों से कोरोना का टीका लगाने की अपील की है।