दूध वाले के निकलने के विवाद पर भाई ने भाई को पीटा
खुरई। नवदुनिया न्यूज भगतसिंह वार्ड में दूध वाले के घर में से निकलने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर छोटे भाई की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार भगतसिंह वार्ड में मुलायमचंद जैन एवं सुंदरलाल जैन एक ही मकान में रहते हैं। मुलायमचंद जैन नीचे रहते हैं एवं सुंदरलाल जैन ऊपर की मंजिल में रहते हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 10 Dec 2016 04:08:32 AM (IST)
Updated Date: Sat, 10 Dec 2016 04:08:32 AM (IST)
खुरई। नवदुनिया न्यूज
भगतसिंह वार्ड में दूध वाले के घर में से निकलने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर छोटे भाई की जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस के अनुसार भगतसिंह वार्ड में मुलायमचंद जैन एवं सुंदरलाल जैन एक ही मकान में रहते हैं। मुलायमचंद जैन नीचे रहते हैं एवं सुंदरलाल जैन ऊपर की मंजिल में रहते हैं। गुरुवार की शाम दूध वाला सुंदरलाल के घर दूध देने गया तो मुलायमचंद जैन ने उसे ऊपर जाने से मना किया। मुलायमचंद का कहना था कि मेरे रहने की जगह में से ही छोटा भाई सुंदरलाल ऊपर की मंजिल में जाता है। उसके मिलने वाले कभी भी किसी भी समय बिना आवाज दिए निकलते हैं। इस वजह से उसके और उसके परिवार वालों की गोपनीयता भंग होती है। दूध वाला खाना बनाते समय जूते पहनकर ऊपर जा रहा था इसलिए उसे रोका। सुंदरलाल का कहना है कि उसके बड़े भाई एवं भतीजे चाहे जब निकलने को लेकर विवाद करते हैं। दूध वाला तो एक मात्र बहाना है। सुंदरलाल की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों पक्षों के बयान लिए।