खुरई। नवदुनिया न्यूज
सरकारी स्कूल अतिक्रमण के शिकार हैं। अतिक्रमण के चलते निर्माण कार्य भी अटके पड़े हैं। ऐसा ही मामला नवीन गल्ला मंडी के पास बायपास रोड पर बन रहे मॉडल स्कूल भवन का है। मॉडल स्कूल भवन के करीब चार एकड़ जमीन पर दबंग किसान द्वारा फसल बोई गई है। स्कूल का भवन तो तैयार है, लेकिन फसल बोए जाने की वजह से बाउंड्रीवाल का काम अटका है। ऐसे हालत में नुकसान छात्रों का हो रहा है। मॉडल स्कूल भवन चालू न होने से इस स्कूल के बच्चों को मजबूरी में पं. केसी शर्मा एक्सीलेंस स्कूल के भवन में पढ़ाई करना पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक मॉडल स्कूल भवन का काम पांच साल से चल रहा है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। भवन तो लगभग कम्प्लीट है, लेकिन बाउंड्रीवाल का काम नहीं हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारी तो जाते हैं, लेकिन स्कूल परिसर में अतिक्रमण कर फसल बोने की शिकायत उनके द्वारा नहीं की गई।
लोगों के अनुसार मॉडल स्कूल की खाली भूमि में फसल बोने से बन रही बाउंड्रीबाल का कार्य प्रभावित है। इससे भवन के लोकार्पण करने में देरी हो रही है। चल रहे निर्माण कार्य की देखरेख कर के लिए कर्मचारी भी जाते हैं, लेकिन उनके स्कूल परिसर में बोई फसल के प्रति अनेदखी की जाती है।
पहले शिकायत तो मिले
अतिक्रमण की शिकायत शाला प्रबंधन को करना चाहिए। अगर शाला प्रबंधन अतिक्रमण की शिकायत करेगा तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
- केएन ओझा, तहसीलदार खुरई
- पांच साल बाद भी निर्माण कार्य अधूरा, विद्यार्थियों को परेशानी
1101 एसए 144 खुरई। निर्माणाधीन मॉडल स्कूल की बिल्डिंग।
1101 एसए 145 खुरई। मॉडल स्कूल की खाली पड़ी जमीन में हो रही खेती।