नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण शनिवार को खुरई के बरौदिया नोनागिर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक राजेंद्र अहिरवार व अंजना अहिरवार के घर जाकर परिवार वालों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार से चर्चा करने के बाद उन्होंने प्रशासन को चार सूत्री मांगों को लेकर 15 दिन का अल्टीमेट दिया है। उन्होंने मांगें न मानने पर 21 जून को सागर में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
बरौदिया नोनागिर पहुंचने के बाद सबसे पहले चंद्रशेखर रावण मृतका अंजना अहिरवार के घर पर पहुंचे। जहां करीब 35 मिनट तक वह मृतका के स्वजनों के साथ रहे। इसमें 15 मिनट बंद कमरे में चर्चा की गई। अंजना अहिरवार के दोनों भाइयों, माता-पिता से चर्चा की। परिवार ने घटना से संबंधित वीडियो और आवेदन दिखाए। इसके बाद चंद्रशेखर मृतक राजेंद्र अहिरवार के घर पहुंचे। उनके भी परिजनों से मुलाकात की। अंजना के घर के बाहर मौजूद बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को 15 दिन तक का अल्टीमेटम दिया है, मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चार मांगों को लेकर 15 दिन का अल्टीमेट दिया है। नहीं तो इसके बाद 21 जून को सागर के कजलीवन मैदान में एकत्रित होकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
चंद्रशेखर ने इस मामले में निष्पक्ष सीबीआई जांच कराने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने, मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को सागर जिले में आवासीय भूमि या मकान देने सहित शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है। इस संबंध में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन खुरई एसडीओपी सचिन परते और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को सौंपा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुट्ठी बंधवाकर सागर में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने और अपने साथ अन्य साथियों को लाने का संकल्प दिलाया।