Sagar News: कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग, नरयावली स्टेशन पर बुझाया
जानकारी के अनुसार कटनी से आ रही लांग हाल अर्थात कोयले से लोड दो जुड़ी हुई मालगाड़ी के अगले हिस्से के डिब्बे में भरे कोयले में आग लग गई।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 09 May 2024 07:10:53 AM (IST)
Updated Date: Thu, 09 May 2024 07:10:53 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, सागर। झांसी की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में बुधवार शाम को आग लग गई। सूचना के बाद मालगाड़ी को नरयावली में खड़ा किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ी बुलाकर आग को बुझाया गया। इसमें किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।
मालगाड़ी के अगले हिस्से में लगी थी आग
कटनी से आ रही लांग हाल अर्थात कोयले से लोड दो जुड़ी हुई मालगाड़ी के अगले हिस्से के डिब्बे में भरे कोयले में आग लग गई।
धुआं निकलते देखा तो चालक को दी सूचना
सागर के पहले जब डिब्बे में भरे कोयले से धुआं निकलते दिखा तो इसकी सूचना चालक को दी गई। 100 डिब्बों से अधिक इस मालगाड़ी को खड़ा करने के लिए सागर तक कोई जगह नहीं थी, इसलिए शाम को इसे नरयावली तक ले जाया गया।
सागर से गुजरते ही नगर निगम की दमकल को इसकी सूचना दे दी गई। शाम करीब सवा छह बजे दमकल नरयावली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई।