Sagar News: मोबाइल पर गेम खेलने से माता-पिता ने डांटा, 15 साल के किशोर ने ट्रेन से कटकर दी जान
मंगलवार सुबह रतौना रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक से पुलिस ने किशोरवय बालक का शव बरामद किया। वह गुलाब बाबा मंदिर के पास अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक किशोर को मोबाइल गेम खेलने की लत थी, जिसकी वजह से उसके माता-पिता अक्सर उसे डांटते थे।
Publish Date: Tue, 09 Jul 2024 03:54:18 PM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Jul 2024 03:54:18 PM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र (इनसेट - मृतक दिनेश)HighLights
- मृतक किशोर कक्षा दसवीं का छात्र था।
- वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
- पेशे से किसान हैं मृतक के पिता।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर। एक किशोरवय बालक को उसके माता-पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका और डांट दिया। यह बात किशोर को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार तड़के सुबह मोतीनगर थाना क्षेत्र के रातौना रेलवे फाटक की बताई जा रही है। पुलिस में मामले में मार्ग कम कर विवेचना शुरू कर दी है।
गैंगमैन ने दी सूचना
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पर निरीक्षण कर रहे गैंगमैन ने मोतीनगर थाना पुलिस को सूचना दी कि रतौना रेलवे फाटक के पास डाउन लाइन में एक किशोरवय बालक का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की। शव की पहचान गुलाब बाबा मंदिर के पास रहने वाले 15 वर्षीय दिनेश पिता पर्वत सिंह कुर्मी के रूप में हुई।
मोबाइल पर गेम खेलने की लत
दिनेश राजघाट रोड स्थित पारस विद्या विहार में दसवीं का छात्र था। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पीएम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद शव घर वालों को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दिनेश मोबाइल पर गेम खेलने का शौकीन था। वह दिन भर मोबाइल ही खेलता रहता था।
इसी बात से लेकर घर में माता-पिता अक्सर उसे डांटते रहते थे। आशंका जताई जा रही है कि माता-पिता की डांट से नाराज होकर ही बालक ने यह कदम उठाया। दिनेश के पिता खेती-किसानी का काम करते हैं। वह परिवार का इकलौता बेटा था।