Sagar News: नाले के पास अजगर ने निगला सियार, वन अमले ने रेस्क्यू किया तो उगल दिया
राहतगढ़ क्षेत्र के मीरखेड़ी गांव की घटना। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 03 Oct 2023 08:04:02 PM (IST)Updated Date: Tue, 03 Oct 2023 08:04:02 PM (IST)

सागर, नवदुनिया प्रतिनिधि। जिले के राहतगढ़ वन परिक्षेत्र में एक अजगर का सफल रेस्क्यू कर इसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ा गया है। घटना राहतगढ़ ब्लाक के मीरखेड़ी गांव की है। जहं पुरानी हाई स्कूल बिल्डिंग के पीछे नाले में सोमवार सुबह अजगर ने एक सियार का शिकार करते हुए उसे निगल लिया था। सियार को निगलने के बाद अजगर वहीं नाले के किनारे सुस्त पड़ा था।
रेस्क्यू के दौरान अजगर ने उगला शिकार
नाले के आसपास से गुजरने वालों की नजर जब अजगर पर नजर पड़ी तो वे दंग रह गए। जल्द ही वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। तभी किसी ने सरपंच को इसके बारे में सूचना दी। सरपंच ने मामले से वन विभाग को अवगत कराया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम अजगर का रेस्क्यू करने के लिए तुरंत मीरखेड़ी पहुंची। इसी दौरान अगजर ने निगला हुआ सियार बाहर उगल दिया। तब तक दम घुटने की वजह से सियार की मौत हो चुकी थी। इसके बाद वन विभाग ने अजगर को सुरक्षित सेमरा मेडा वीट के कक्ष क्रमांक 601 में छोड़ दिया।
अलग-अलग जगहों से दो सांप पकड़े
उधर, खुरई-झांसी बाइपास रोड स्थित सोया प्लांट व भोपाल रोड स्थित दयोदय गोशाला के पास सांप पकड़े गए। जानकारी के मुताबिक संजीव जड़िया के फार्म हाउस में उनका कर्मचारी सामान उठाने गैराज गया तो वहां सांप दिखा। उसने तत्काल इसकी सूचना सांप पकड़ने वाली बबलू पवार को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप पकड़ा। वही भोपाल रोड स्थित दयोदय गोशाला से एक नागिन को पड़ा। यह भोपाल रोड स्थित ईदगाह के पीछे गोवर्धन पटेल के निवास पर थी। दोनों सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।