Sagar News: नान इंटरलाकिंग के चलते राज्यरानी, विंध्याचल, मेमू सहित दो अन्य गाड़ियां रहेंगी निरस्त
रेलवे द्वारा कुछ समय के लिए छह गाड़ियों को निरस्त किया गया है। एक गाड़ी को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
By OP Tamrakar
Edited By: OP Tamrakar
Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 09:20:14 AM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Apr 2024 09:20:14 AM (IST)

नवदुनिया न्यूज बीना। कटनी, बीना रेलवे ट्रेक पर स्थित गणेशगंज रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे द्वारा कुछ समय के लिए छह गाड़ियों को निरस्त किया गया है। एक गाड़ी को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड के गणेशगंज स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। जिस कारण कुछ यात्री गाडियों को निरस्त किया गया है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 29 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जो कि भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी मेमू 30 अप्रैल से 02 मई तक गणेशगंज स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इनके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर 30 अप्रैल से 02 मई तक एवं 01886 दमोह-बीना पैसेंजर 01 मई से 03 मई तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू 30 अप्रैल से 02 मई तक एवं 06604 कटनी मुड़वारा-बीना मेमू 30 अप्रैल से 02 मई तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 03 अप्रैल से 02 मई तक एवं 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 02 मई तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 02 मई तक एवं गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 01 मई से 03 मई तक, गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 01 मई तक एवं गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 01 मई से 03 मई तक निरस्त रहेगी। गाडत्री संख्या 11703 रीवा डा अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 30 अप्रैल एवं गाड़ी संख्या 11704 डा अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 01 मई को निरस्त रहेगी।