Sagar News: ट्रेन और रेलवे स्टेशन परिसर में चोर सक्रिय, आठ दिन में दस से अधिक प्रकरण दर्ज
Sagar News: इन दिनों चोर ने स्टेशन परिसर और ट्रेनों में यात्रा करने वालों को अपना निशाना बना रहे हैं। बीते आठ दिनों में जीआरपी में 10 से अधिक चोरी की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
By Bharat Mandhanya
Edited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Sat, 09 Sep 2023 11:49:57 AM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 11:49:57 AM (IST)
आठ दिन में चोरी के दस से अधिक मामले दर्जHighLights
- स्टेशन परिसर और ट्रेन में चोर सक्रिय
- मोबाइल और हैंडबैग कर रहे चोरी
- आठ दिन में दस शिकायतें दर्ज की गई
Sagar News बीना। रेलवे क्षेत्र में चोर सक्रिय हैं। रेलवे आवासों के बाद अब इन चोरों ने स्टेशन परिसर और ट्रेनों में यात्रा करने वालों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोर ज्यादातर मोबाइल, हैंडबैग चोरी कर रहे हैं। बीते आठ दिनों में जीआरपी में 10 से अधिक चोरी की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
ज्यादातर शिकायतें ट्रेनों की हैं, यात्रियों ने अन्य स्टेशनों पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, वहां से डायरी आने पर बीना जीआरपी में अपराध दर्ज हुआ है। कुछ शिकायतें ऐसी रही हैं, जिन्हें जीआरपी थाने में जांच में लिया गया है। अपराध पंजीबद्ध ही नहीं हुआ।
चोर बेखौफ होकर कर रहे चोरी
जीआरपी स्टाफ की बीना से निकलने वाली ट्रेनों, स्टेशन, परिसर सहित कालोनी क्षेत्र में ड्यूटी रहती है। बावजूद इसके चोर बेखौफ हो चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। स्थिति यह है कि रेलवे कर्मचारी क्वार्टर से कहीं बाहर जाते हैं और चोरों को इसकी जानकारी हो जाती है। चोर घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं। तीन, चार दिन या सप्ताह भर बाद जब कर्मचारी वापस घर लौटता है तो उसे घर लुटा मिलता है। लगातार चोरियों को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी एमएल ठक्कर से बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
चोरी की घटनाएं
- डोंबिवली थाना मानपाड़ा जिला ठाणे महाराष्ट्र निवासी सूर्यप्रताप सिंह पिता अमित सिंह 24 वर्ष 21 अगस्त को मंगला एक्सप्रेस से मथुरा की ओर जा रहे थे। बीना स्टेशन के पास अज्ञात चोर द्वारा उनका 80 हजार का मोबाइल चोरी कर लिया। उन्होंने झांसी में पहुंचकर जीआरपी को सूचना दी। डायरी आने पर बीना जीआरपी ने 06 सितंबर को अपराध पंजीबद्ध किया।
भावई कला निवासी सौरभ पंद्राम 29 अगस्त को आरक्षक भर्ती परीक्षा देकर ग्वालियर से जुन्नारदेव छिंदवाड़ा की ओर पातालकोट एक्सप्रेस से जा रहे थे। बीना स्टेशन के पास अज्ञात चोर उनका बैग चुरा ले गया। जिसमें कक्षा पहली से 12वीं तक की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी सामान रखा था। आमला में सौरभ ने शिकायत दर्ज कराई। 06 सितंबर को बीना जीआरपी ने डायरी प्राप्त होने पर अपराध दर्ज किया।
अक्षय निवासी अकोला महाराष्ट्र का बैग अज्ञात चोर चुरा ले गए। अक्षय नांदेड़ एक्सप्रेस से दिल्ली से अकोला जा रहे थे। बीना स्टेशन पर पानी लेने गए तो चोर बर्थ पर रखा बैग ले गया। बैग में एटीएम, जरूरी दस्तावेज सहित कुछ नगदी रखी हुई थी। अक्षय ने भोपाल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, वहां से डायरी आने पर बीना जीआरपी ने अपराध पंजीबद्ध किया।
ज्योति पत्नी संदीप मिश्रा निवासी सीधी दयोदय एक्सप्रेस से 11 अगस्त को कोटा की ओर जा रही थीं। मालखेड़ी स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद अज्ञात चोर उनका लेडीज पर्स ले गया। पर्स में दो मोबाइल, 25 हजार नगदी सहित जरूरी दस्तावेज थे। अशोकनगर जीआरपी में दिए आवेदन के बाद डायरी बीना जीआरपी आई, जिस पर अपराध दर्ज किया गया।
पटेरा जिला दमोह निवासी दिलीप सिंह राजपूत के बैग से अज्ञात चोरों ने 04 सितंबर को रुपये चुरा लिए। दिलीप सिंह उज्जैन से बीना आए थे और बीना स्टेशन के बाहर निकलकर बीड़ी पीने लगे। बैग एक ओर रखा था। इस बीच अज्ञात चोर ने बैग से 15 हजार 700 रुपये चुरा लिए। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।
पश्चिमी रेलवे कालोनी निवासी प्रदीप यादव के जेब से अज्ञात चोर मोबाइल चुरा ले गया। वह 4 सितंबर को भोपाल से बीना आ रहे थे। पठानकोट एक्सप्रेस में यह चोरी हुई है। मोबाइल 11 हजार रुपये की कीमत का था। पुलिस ने शिकायत पर मामला जांच में लिया।
देवरी निवासी अतुल ताम्रकार 31 अगस्त को विंध्याचल एक्सप्रेस से भोपाल जा रहा था। किसी ने जेब से मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल 10 हजार का था। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
अनिल पिता मुन्नालाल सेन निवासी हिरनछिपा का बैग वेटिंग रूम से अज्ञात चोर ले गया। बैग में जरूरी दस्तावेज, कपड़े सहित 22 हजार का मोबाइल रखा हुआ था। घटना 02 सितंबर की है। अनिल काम के सिलसिले में इंदौर जाने के लिए स्टेशन आया हुआ था।
आकृति पिता नित्यानंद प्रसाद 22 वर्ष बेंगलुरु से ग्वालियर जा रही थीं। बीना स्टेशन के पास अज्ञात ने उनका मोबाइल चुरा लिया। ग्वालियर पहुंचकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। डायरी आने पर बीना थाने में अपराध पंजीबद्ध हुआ।