3 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, राहगीरों ने देखा तो मासूम को फेंका; भीड़ ने पकड़कर पीटा
खिमलासा रोड अंडरब्रिज के पास रेल पटरी पर बस कंडक्टर ने तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया। राहगीरों ने उसे पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने दुष्कर्म, एससीएसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
Publish Date: Wed, 18 Jun 2025 08:52:02 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Jun 2025 08:52:02 PM (IST)
भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, बीना। बुधवार दोपहर खिमलासा रोड अंडरब्रिज के पास रेल लाइन पर एक बस कंडक्टर ने तीन साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया। राहगीरों ने घटना देखकर आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास, एससीएसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
राहगीरों ने बचाई मासूम की आबरू
दोपहर में खिमलासा रोड अंडरब्रिज के पास रेल पटरी पर 22 वर्षीय अंकित उर्फ छिंगा पिता मुन्ना पटेल, निवासी कानूनगो वार्ड ने तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया। अयोध्या पूरी कॉलोनी के राकेश दुबे और साईं धाम कॉलोनी के सौरभ साहू ने घटना देखी, तो शोर मचाया। स्थानीय अंकित और उनकी पत्नी भूमिका चौबे ने बच्ची को आरोपी से बचाया। अंकित ने बच्ची को पत्नी को सौंपकर आरोपी को पकड़ने में मदद की।
भीड़ ने की पिटाई
आरोपी ने भीड़ को आते देख बच्ची को फेंककर भागने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों ने उसे दबोच लिया। उसके बाद पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक उमाशंकर मिश्रा और एसडीओपी के ड्राइवर बीएल पटेल ने भीड़ को शांत किया। खुरई थाना प्रभारी शशि सिंह और आगासौद थाना प्रभारी नितिन पाल ने भी आक्रोशित भीड़ को कंट्रोल में किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एसडीओपी नितेश पटेल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। आरोपी अंकित को दुष्कर्म का प्रयास, एससीएसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।