Sagar Railway News : बीना (नवदुनिया न्यूज)। रेलवे प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल के बीच ऊसरगांव-काल्पी-चौरांह स्टेशनों के बीच लाइन दोहरीकरण के तहत नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते इस खंड की 15 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इनमें से कुछ ट्रेनें बीना स्टेशन से गुजरने वाली हैं। इसके चलते कुछ हद तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
बीना स्टेशन से निकलने वाली गाड़ी संख्या 15066-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस पनवेल से 23, 25, 26, 28 एवं 29 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेंट्रल चलाई जायेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 30 नवंबर को परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जायेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा से 29 नवंबर को परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से चलाई जाएगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-मानिकपुर-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस हैदराबाद से 25 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल गोरखपुर से 27 नवंबर को परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23, 26 एवं 28 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेंट्रल से चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई से चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 नवंबर को परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 19603 कामाख्या-डा.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 27 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी।