नईदुनिया प्रतिनिधि, सागर। शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में सांपों की दहशत से छात्राओं ने आना बंद कर दिया है। अब प्रशासन ने स्कूल पर ही ताला लगा दिया है। सोमवार से इस स्कूल की कक्षाएं पुराने सीएम राइज स्कूल में लगेंगी। इस स्कूल में पिछले 15 दिन में 29 जहरीले सांप निकल चुके हैं। इसमें ज्यादातर नाग-नागिन निकलने से दहशत है। यहां पढ़ने वाली 1100 छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं डर के मारे कक्षाओं में नहीं जातीं।
शुरुआत में जिन कमरों से सांप निकलते गए उनको बंद किया जाता रहा। इस तरह पांच कक्षाओं में ताला लग चुका था। बाद में वॉशरूम में सांप दिखा तो उसे भी बंद कर चलित शौचालय रख दिया गया। इसके बाद भी दहशत ऐसी है कि छात्राएं एक पल भी निश्चिंत नहीं बैठ पा रही। छात्रा संतोषी गौड़ ने बताया कि डेस्क पर बैठने पर डर लगा रहता है, फर्श पर पैर नहीं रखकर बेंच पर पैर मोड़कर बैठते हैं।
सर्प विशेषज्ञ राजकुमार रजक ने बताया कि जिस जगह पर गर्ल्स स्कूल का भवन बना है, वहां पर पूर्व में कई बरसों पुरानी सांपों की अखंड बामी है। पूरे स्कूल परिसर में फर्श के नीचे करैत, रसेल, कोबरा, प्रजातियों के जहरीले सांप और अधिक संख्या में नाग-नागिनों के रहवास हैं। अभी तक स्कूल परिसर में नाग-नागिन और सपोले निकल रहे हैं। शुरुआत में स्कूल के कर्मचारियों द्वारा कुछ नाग नागिन को मारकर फेंक दिया है। इससे अब सांपों का प्रकोप स्कूल में शुरू हो गया है।
प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि स्कूल के कमरों में से प्रतिदिन सांप निकल रहे हैं। पूरा स्टाफ और बच्चे परेशान हैं दहशत में रहते हैं। इस संबंध में एसडीएम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सभी को अवगत करा दिया है और वह स्कूल का निरीक्षण भी कर चुके हैं। कमरों के फर्श भी खुदवा दिए हैं। पांच कमरे बंद भी कर दिए हैं। कोई बड़ी दुर्घटना ना हो , इसलिए सुरक्षा को देखते हुए सभी बच्चों को अन्य स्कूल में शिफ्ट करने की बात हो रही है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में छात्रा के साथ दरिंदगी, क्लासमेट ने किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल करते हुए मां-बेटी से की मारपीट
वहीं, देवरी एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि सोमवार से स्कूल की कक्षाएं पुराने सीएम राइज स्कूल में लगाने का निर्णय हुआ है। गर्ल्स स्कूल में सांप निकलने के बाद अधिकारियों ने निरीक्षण किया लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। सर्पों के स्रोत की तलाश में कक्षाओं के फर्श तक खुदवाए गए। अब इनकी मरम्मत का कार्य किया जाएगा वहीं जब तक सांप निकलने का सिलसिला भी कम नहीं होगा। तब तक पुराने सीएम राइज की बिल्डिंग में ही कक्षाएं लगेंगी।