सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सोयाबीन के विदेशी भाव में आए उछाल व फसल में होने वाले नुकसान की आशंका से तेल के भावों में तेजी रही। सोमवार को सप्ताह के शुरुआत में सोयाबीन के भाव प्रति किग्रा दो रुपये तक उछले। व्यापारियों की माने तो यदि सोयाबीन की फसल में नुकसान अधिक रही तो भावों के तेल में तेजी जा रह सकती है। वहीं किराना बाजार में भाव में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहा।
सोयाबीन तेल
बूंद 1 लीटर- 92 रुपये 5 लीटर- 490, 15 किलो- 1550, प्रेस्टीज 1 लीटर- 92 रुपये, 5 लीटर- 490 रुपये, 15 किलो- 1550 रुपये, अवि 1 लीटर 92 रुपये, 5 लीटर- 490 रुपये, 15 किलो- 1520 रुपये, रुचि स्टार 1 लीटर- 92 रुपये, 5 लीटर- 490 रुपये, 15 किलो- 1550, सृष्टि 15 किलो- 1480, शंख 15 किलो- 1480, महाकोष 1 लीटर- 94 रुपये, 15 किलो- 1600 रुपये, फॉर्चून सोया 1 लीटर- 100 रुपये, 5 लीटर- 515, 15 लीटर- 1600 रुपये, कृति 1 लीटर- 97 रुपये, 5 लीटर- 510, 15 किलो- 1610 रुपये।
सरसों तेल
हाथी मार्का 200 एमएल- 30 रुपये, 500 एमएल- 60 रुपये, 1 लीटर- 135 रुपये, 2 लीटर- 250 रुपये, 5 लीटर- 650 रुपये, 15 किलो- 1825 रुपये, कोल्हू 1 लीटर- 116 रुपये, 15 किलो- 1750 रुपये।
सनफ्लावर तेल
सनड्रॉप 15 लीटर- 2050 रुपये, फॉर्चून 15 लीटर- 1600 रुपये, सनफ्लावर 500 एमएल- 50 रुपये, 1 लीटर 105 रुपये, 5 लीटर- 530 रुपये, 15 लीटर- 1600 रुपये, खजूर मार्का आधा लीटर- 50 रुपये, 1 लीटर- 96 रुपये, वनस्पति रुचि 1 लीटर- 76 रुपये।
नारियल तेल
प्रति 15 किलो शिवा 3050 रुपये, किश्ती 3000 रुपये।
किराना
लौंग- 470 से 500, अचार चिरौंजी- 950 से 1000, इलायची हरी- 1700 से 1800, डोडा इलायची- 540 से 565, जावित्री- 2000 से 2100, बादाम- 580 से 600, बादाम पूजा- 175 से 180, काजू एक नंबर- 550 से 720, खारक 180 से 270, पिस्ता- 1300 से 1700, गरी गोला 132, सौंफ- 85 से 155, मखाना- 430 से 550, किशमिश इंडियन- 195 से 225, किशमिश कंधारी- 267 से 385, साबूदाना मोती 54- 58, मीडियम- 54, वरलक्ष्मी- 1 किलो 64 रुपये, फाइटर 48, बादयान फूल टूटी 500 रुपये, बादियान फूल साबित चकरी माल 620 रुपये किग्रा, सफेद मटर 62 रुपये, चपटा मटर देसी हरा 48 से 52 रुपये, चपटा मटर विदेशी 100 रुपये, सौंठ 280 रुपये। वहीं काबुली चना 65 रुपये, चिरोंजी 1120 से 1180, खसखस 1200
मसाले
हल्दी गाय छाप 112, हल्दी एलजे 87, हल्दी अनमोल 75, लालमिर्च तेजा 147, लाल मिर्च गुुंटूर 137, मिर्च सफेद पटकी 97 रुपए, धनिया- 81-115, मूंगफली दाना- 88 से 105, अजवाइन गृहलक्ष्मी 160, दीपक मार्का 162, शुभ लक्ष्मी मार्का 157, ओम मार्का 175 व कलश मार्का 180 रुपए, मैथी दीपक 59, गुलाब मार्का 56, महाराजा स्पेशल 63, बेलगांव कत्था-600 से 1200, पिपरमेंट- 1750 रुपये प्रति किलो, सुपारी- 400 से 410, जीरा 148 रहा।
दालें
राहर दाल 8200 से 8500, देसी पटका 8400-8700, देसी रोल 7200 से 7500, मूंग छिलका 7400 से 7500, मूंग धोवा 8500, उड़द धोवा 8000, उड़द छिलका 7500, मसूर 6700, चना दाल चालू 5500 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
चावल
नया चावल चिन्नाौर 3100 से 3200, बासमती चावल 10 किग्रा 600 से 750, बासमती की टुकड़ी नं एक 65-66, टुकड़ी नंबर दो 55 से 57, दुनार चावल एक नंबर 78 रुपये, दुनार दो नंबर 68 रुपये, तीन नंबर 59 रुपये, चार नंबर 51 रुपये, 5 नंबर 44 रुपये, 6 नंबर 35 रुपये। पोहा 3100 से 4000 रुपये तक।
..................................