सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कजलीवन मैदान में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में 3-2 से जीत कर टाइटन क्लब ने फाइनल में जगह पक्की की है। टाइटन क्लब ने न्यू स्टार क्लब को पहले सेमिफाइनल में हराया। दूसरा सेमिफाइनल रविवार को सागर फ्लायर व क्रिश्चन क्लब ए के बीच होगा। टाइटन क्लब के एरिक कुजूर, विष्णु व आशुतोष भार्गव के गोलों से टीम ने यह विजय प्राप्त की। खेल के पहले हाफ के 9वें मिनट में कानर क्रास पर न्यू स्टार क्लब के खिलाड़ी का हेड होने पर पैनाल्टी किक टाइटन क्लब को मिला। इसे एरिक ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद गोल करने के मूव बनाए पर वह टाइटन क्लब की मजबूत पंक्ति को भेदने पर न कामयाब रहे। न्यू स्टार क्लब के मो अजहर को यलो कार्ड हमले किए पर वह फुटबाल को सही समय को दिया गया। लगातार संघर्ष पूर्ण खेलते हुए गोल में तब्दील करने में नकामयाब रहे। दूसरे हाफ में न्यू स्टार क्लब ने तालमेल बनाते हुए मो. अजहर ने गोल कर 1-1 की बराबरी पर अपनी टीम को ला दिया। पलटवार करते हुए दूसरे हाफ के 12वें मिनट में विष्णु ने गोल कर टाइटन क्लब को 2-1 की बढ़त दिला दी। लगातार एक दूसरे पर आक्रमण करते हुए न्यू स्टार क्लब के खिलाड़ी कमलेश पट्टी को यलो कार्ड दिया। रफ खेलने पर दूसरे हाफ के 16 वें मिनट में मो. जीशान ने गोल कर स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ के 18 एवं 20 मिनट में न्यू स्टार क्लब के नानू फिरोज छोटू को रफ खेलने पर यलो कार्ड दिया गया। निर्णायक द्वारा दूसरे हाफ में न्यू स्टार क्लब को 4 कानर किक मिले पर गोल नहीं कर सके। टाइटन क्लब के खिलाड़ी एरिक कुजूर, आशुतोष, गौरव, अरुन, कमलेश का खेल सरानीय रहा। दूसरे हाफ के 28 वें मिनट में टाइटन क्लब को खिलाड़ी आशुतोष ने गोल कर अपनी टीम को 3-2 से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में न्यू स्टार के खिलाड़ियों ने रफ टफ खेल खेला और बार बार अपील करते रहे। मैच के मुख्य निर्णायक एमएल यादव, सहायक हेमंत गंगापारी, राजेश यादव थे। रविवार को तीन बजे से सागर फ्लायर का मुकाबला क्रिश्चन क्लब ए के बीच होगा।