बीना (नववदुनिया न्यूज)। आगासौद-बीना रेलवे स्टेशन के बीच निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज पर गर्डर लांचिंग के लिए आज 6 घंटे का मेगा ब्लाक लिया गया है। ब्लाक के चलते शताब्दी एक्सप्रेस सहित करीब आधा दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। भोपाल-खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस तथा बीना-ललितपुर-बीना एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों रेगुलेट करके चलाया जाएगा। गर्डर लांचिंग के पहले सोमवार को आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिडेट) के मुख्य परियोजना प्रबंधक डीके पांडेय तैयारियों का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने गर्डर लांचिंक के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के तहत बीना-आगासोद के मध्य निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज पर गर्डर लांचिंग एक जाने हैं। इसके लिए मंगलवार सुबह 7ः50 से दोपहर 1ः50 बजे तक छह घंटे का मेगा ब्लाक रहेगी। ब्लाक के समय में इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जबकि कुछ गाड़ियों रेगुलेट (रोक-रोककर) कर चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 01820/01819 ललितपुर-बीना-ललितपुर मेमू स्पेशल स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 22163/22164 भोपाल-खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से रद्द किया गया है। इसके अलावा बीना स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग आगासौद-मालखेड़ी-बीना से चलाया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद सावरमती एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी-गुना होकर गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। इनके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 12803 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 12707 तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को बीना-महादेवखेड़ी-आगासौद रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।
रेगुलेट कर चलाई जाएंगी ट्रेनें
रेल जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ब्लाग के चलते गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12137 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल, गाड़ी संख्या 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भोपाल मंडल में यातायात की सुगमता के अनुसार रेगुलेट या आवश्यकता के अनुसार वाया बीना-महादेवखेड़ी-आगासौद से चलाई जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को झांसी मण्डल में रेगुलेट कर चलाया जाएगा।