बीना (नवदुनिया न्यूज)। पश्चिम मध्य रेलवे संस्थान के चुनाव में डब्ल्यूसीआरएमएस (वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ) एकतरफा जीत हुई है। संस्थान सचिव, कोषाध्यक्ष सहित 7 अन्य सदस्यों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से पराजित किया है। शनिवार को मतदान के बाद देर रात जारी किए गए परिणामों के बाद डब्ल्यूसीआरएमएस के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने समर्थकों के साथ जमकर जश्न मनाया। विजय प्रत्याशियों को मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि रेल संस्थान चुनाव में डब्ल्यूसीआरएमएस, डब्ल्यूसीआरइयू (वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज) और कर्मचारी परिषद के बीच मुकाबला था। तीनों यूनियों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। डब्ल्यूसीआरएमएस और डब्ल्यूसीआरइयू के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। शनिवार शाम 5ः30 बजे तक चली वोटिंग के दौरान डब्ल्यूसीआरइयू की टीम में भारी उत्साह दिख रहा था। उन्हें लग रहा था कि लगातार सातवीं वार रेल संस्थान में उनकी ही यूनियन के कब्जा रहेगा। रेल कर्मचारियों ने भी मतदान करने में भारी उत्साह दिखाया था। 1,203 में से 1,013 कर्मचारियों ने मतदान किया था। डब्ल्यूसीआरइयू के पदाधिकारियों को उम्मीद थी कि कर्मचारियों ने उनके पक्ष में वोट किया है। लेकिन रात करीब 9ः30 बजे घोषित किए गए परिणामों में सबको चौंका दिया। क्योंकि डब्ल्यूसीआरएमएस के सभी प्रत्यासी भारी मतों से जीते। परिणाण घोषित होते ही डब्ल्यूसीआरएमएस के खैमे में उत्साह छा गया। यूनियन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सभी ने धूमधाम से स्वागत किया।
इस तरह हुई हार जीत
डब्ल्यूसीआरइयू से सचिव पद के प्रत्याशी आरके जैन को 368 मद मिले, जबकि डब्ल्यूसीआरएमएस प्रत्याशी को 574 मत मिले। इस तरह उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 206 मदो से हरा दिया। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद के लिए डब्ल्यूसीआरएमएस के उम्मीदवार बृजनात मीणा को 568 और डब्ल्यूसीआरइयू के प्रत्याशी शशिभूषण को 355 मत मिले। 213 मतों के भारी अंतर से उन्होंने अपने विरोधी का हरा दिया। इसी तरह डब्ल्यूसीआरएमएस के सदस्य अजय सिंह मीणा 527, अलोक अहिरवार 532, भवानी सिंह 574, नितिन राय 591, सार्थक तिवारी 570, सूरज रैकवार 546 और ऋषि तिवारी 522 मतों के साथ विजयी घोषित हुए।