चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, जेब से निकली सिर्फ रोटी और नमक
युवक किसी बीमार परिजन से मिलने अस्पताल आया था। तभी उसे चोरी के शक में पकड़ा गया और बिना किसी पुष्टि के उस पर दो युवक टूट पड़े। पहले उसे लात-घूंसों से पीटा गया और जब इससे भी उनका मन नहीं भरा, तो लाठियों से जानवरों की तरह उसकी पिटाई शुरू कर दी गई।
Publish Date: Wed, 06 Aug 2025 07:32:30 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Aug 2025 07:40:08 PM (IST)
युवक को लाठियों से बेरहमी से पीटा गया।HighLights
- घटना के बाद जब घायल युवक की तलाशी ली गई तो लोग दंग रह गए।
- उसकी जेब से केवल दो सूखी रोटियां और नमक की पुड़िया मिली।
- मारपीट करने वाले युवक भी यह देखकर मौके से भाग खड़े हुए।
सतना। सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल सतना परिसर एक बार फिर अमानवीयता की तस्वीर बना, जब चोरी के संदेह में एक ग्रामीण युवक को दो युवकों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। यह घटना अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुई, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
![naidunia_image]()
गरीब की जेब से निकली सिर्फ रोटी और नमक
- घटना के बाद जब घायल युवक की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से केवल दो सूखी रोटियां और नमक की पुड़िया मिली। यह देख मौजूद लोग दंग रह गए।
- मारपीट करने वाले युवक यह देखकर मौके से फरार हो गए, जबकि पीड़ित युवक लहूलुहान हालत में अस्पताल परिसर में ही पड़ा रहा।
- मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित युवक पूरी तरह ग्रामीण लग रहा था और वह अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिजन से मिलने आया था।
- बिना पुष्टि के उस पर चोरी का आरोप लगाना और फिर बर्बर तरीके से मारना, समाज के संवेदनहीन होते स्वरूप को दर्शाता है।
- वहीं इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()