-जगह-जगह आयोजित हुए बाल दिवस पर कार्यक्रम
सतना।नईदुनिया प्रतिनिधि
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 14 नवंबर को धूमधाम से जिले में जयंती मनाई गई। इस दौरान जिला कांग्रेस ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर गोष्ठी के माध्यम से उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।इसके साथ ही जिले में जगह-जगह बाल दिवस पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और बच्चों ने भी चाचा नेहरू को याद किया।वहीं शहर धवारी स्थित दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम से मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया।
रामनगर में प्रतियोगिता एवं योग कार्यक्रम संपन्न
फोटो-3
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रामनगर के ग्राम पंचायत हिनौती में बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्ना प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें पोषण के तहत खेलकूद का आयोजन किया गया। इसके साथ ही दौड़ कराई गई और रंगोली और निबंध के साथ-साथ मेरी पोषण कहानी का उतार-चढ़ाव सांप सीढ़ी व वाद विवाद प्रतियोगिता और योगा का भी आयोजन कर कार्यक्रम संपन्ना किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्रिया द्विवेदी, द्वितीय स्थान सरस्वती साथिया ब्रिगेड सदस्य ने प्राप्त किया।उक्त अवसर पर राज्य प्रशिक्षक सुधा तिवारी, योगा प्रशिक्षक प्रकाश प्रजापति, परियोजना समन्वयक मुन्नाा लाल शर्मा, अल्ट्राटेक से अभिषेक शाह, वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, शिक्षक रंजना सिंह, नितेश सिंह, उपमा शर्मा, रचना वर्मा, अवनीश द्विवेदी, विवेक मिश्रा, सरस्वती मिश्रा, अनामिका बैस, स्वाति मिश्रा एवं समस्त किशोरी साथिया और किशोर साथिया उपस्थित रहे।
आइएमए सतना ब्रांच का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
सतना। नईदुनिया प्रतिनिधि
शहर के स्थानीय होटल स्पार्क में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सतना ब्रांच का शपथ ग्रहण सम्मेलन संपन्ना हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राकेश जैन, सचिव डॉ. राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक खन्नाा ने अपनी टीम के साथ कार्यभार संभाला । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एपी सिंह गहरवार (विभागाध्यक्ष) सर्जरी मेडिकल कॉलेज रीवा व विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रमोद पाठक रीजनल डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग रीवा संभाग उपस्थित रहे। आईएमए अध्यक्ष डॉ. राकेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा इस वर्ष मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन प्रतिमाह करेगा तथा आईएमए द्वारा निर्देशित सभी निर्देशों का पालन करेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सारिका कालरा एवं आभार प्रदर्शन सचिव डॉ. राजीव गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख डॉ. हेमन्त पाण्डेय, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. डीएन गौतम, डॉ. रजनीश जायसवाल, डॉ. आशीष जैन, डॉ. राकेश जैन, डॉ. रचना जैन, डॉ. हरकिरण बाबा, डॉ. हिमांशु अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।