चित्रकूट(सतना)। नईदुनिया प्रतिनिधि
दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय स्थित नन्ही दुनिया में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्र वंदना के रूप में सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जा रहा है। जिसके तहत देश भर में 7 फरवरी तक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार महायज्ञ के अन्तर्गत सामूहिक सूर्य-नमस्कार अभ्यास का आयोजन हो रहा है। जिसमें दीनदयाल शोध संस्थान के सभी प्रकल्पों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वावलंबन केंद्रों पर भी समाज शिल्पी दंपति एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया जा रहा है। सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय परिसर में सूर्य नमस्कार शुभारंभ अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव अतुल जैन, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ भरत मिश्रा पूर्व कुलपति प्रोफेसर एनसी गौतम एवं आरएसएस के खंड कार्यवाह सुशील मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
वैश्विक चुनौतियों का समाधान योग और अध्यात्म से :
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने के लिए गए संकल्प में मझगवां प्रखंड ने 1 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य तय किया है। इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने बताया कि वैश्विक चुनौतियों का समाधान केवल योग और अध्यात्म के मार्ग एकात्मता के मंत्र से निकलेगा। योग से महामारियां और रोग से निपटा जा सकता है। योग भारतीय संस्कृति का मूल तत्व है और सूर्य नमस्कार के माध्यम से मातृभूमि का वंदन, स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के माध्यम से राष्ट्र में युवाशक्ति को योग और राष्ट्र प्रेम से जोड़ेगा। उन्होंने आह्वान किया कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस सूर्य नमस्कार महायज्ञ में सभी नौजवान, बाल, वृद्ध एवं मातृशक्ति 13 सूर्य नमस्कार कर अपनी अपनी आहुति अवश्य डालें और सूर्य नमस्कार को जीवन में निरंतर अपनाएं।