नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवा मोहल्ले में किराना दुकान में उधारी को लेकर हुआ विवाद मंगलवार को खूनी संघर्ष में बदल गया है। सोमवार को जहां विवाद के बाद मारपीट और लूट की घटना सामने आई थी, वहीं मंगलवार को आरोपियों ने दोबारा दुकान पर धावा बोलते हुए जानलेवा हमला कर दिया। कट्टे से की गई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है, जबकि एक अन्य को लाठी-रॉड से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की 3 टीमें लगाई गई है।
मामले की शिकायत से बौखलाए आरोपी शुभम पांडे और दीपू उरमालिया मंगलवार शाम लगभग 5 बजे तकरीबन 20 लोगों के साथ दोबारा दुकान पर आ धमके। सभी हथियारों से लैस थे उनके पास कट्टे, तलवार, चाकू और लाठी-डंडे थे। उन्होंने दुकान मालिक कैलाश पयासी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने दुकान के भीतर चार फायर किए। सौभाग्य से कैलाश पयासी ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल दुकान का शटर गिरा दिया, जिससे गोली सीधे दुकान के शटर से टकराई।
आरोपियों के हमले में तीन फायर मिस हो गए, लेकिन एक गोली वहां मौजूद प्रेम ठाकुर के पैर में जा लगी। वहीं, कैलाश का एक अन्य दोस्त प्रशांत चौधरी को लाठी-रॉड से पीटा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पूरे मोहल्ले में जमकर तांडव मचाया और लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस टीमों को दबिश देने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।